खोज

होंडारुस में तूफान एटा का प्रभाव होंडारुस में तूफान एटा का प्रभाव 

मध्य अमेरिका में तूफान प्रभावितों के लिए संत पापा की प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस उष्णकटिबंधीय तूफान एटा से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं तूफान पूरे मध्य अमेरिका में कहर फैला रहा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 9 नवम्बर 2020 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में उपस्थित सभी विश्वासियों और तीर्थयात्रियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया। उसके बाद संत पापा ने प्रांगण में मौजूद एक तीर्थयात्री द्वारा पकड़े हुए एक झंडे की ओर इशारा करते हुए कहा, "मुझे वहां एक झंडा दिखाई दे रहा है, जो मुझे हाल के दिनों में हिंसक तूफान से प्रभावित मध्य अमेरिका के लोगों के बारे में सोचने का अवसर देता है।"

संत पापा ने कहा, "मध्य अमेरिका में उष्णकटिबंधीय तूफान एटा आया है, जिससे "कई लोग मारे गये हैं और काफी नुकसान किया है। महामारी के कारण पहले से ही खराब स्थिति को और भी कठिन बना दिया है।"

संत पापा ने तूफान से प्रभावितों के लिए प्रार्थना की। उनहोंने कहा, "प्रभु मृतकों का स्वागत करें, उनके परिवारों को आराम दें और उन लोगों का समर्थन करें जो सबसे अधिक प्रभावित हैं, साथ ही उन सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान करे जो तूफान प्रभावित लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं।"

उष्णकटिबंधीय तूफान एटा

एटा ने मध्य अमेरिका में दर्जनों को मार डाला और 100 से अधिक लोग लापता हैं और अब तूफान क्यूबा और फ्लोरिडा के दक्षिणी सिरे की ओर बढ़ा है।

ग्वाटेमाला में खोजकर्ताओं के अनुसार बड़े पैमाने पर बारिश से भूस्खलन में कई लोग दफन हो गए। अधिकारियों का कहना है कि ग्वाटेमाला में 150 लोग मारे गए हैं और कम से कम 100 लापता हैं। सैन क्रिस्टोबाल वेरापज़ में हुए भूस्खलन में भी कई लापता हैं।

तूफान केंद्र ने कहा कि एटा शनिवार को क्यूबा, कामाग्वे के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में लगभग 140 मील दूर स्थित था और उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा था। तूफान के रविवार की शुरुआत में क्यूबा से टकराने की उम्मीद थी और रविवार या सोमवार को फ्लोरिडा कीज़ और दक्षिण फ्लोरिडा पहुँचेगा।

09 November 2020, 15:33