संत पापा ने केन्या के राष्ट्रपति का वाटिकन में स्वागत किया
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 नवम्बर 2020 (रेई)- संत पापा ने शुक्रवार को केन्या के राष्ट्रपति के साथ वाटिकन के प्रेरितिक पुस्तकालय में व्यक्तिगत मुलाकात की।
वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही, जिसमें संत पापा फ्रांसिस एवं केन्या के राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय अच्छे संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने केन्याई समाज की अच्छाई हेतु काथलिक कलीसिया के योगदान पर गौर किया, खासकर, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में।
मुलाकात में देश की वर्तमान स्थिति एवं महाद्वीपीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर बहुपक्षवाद के लिए सहयोग देने पर विचार किया गया।
वक्तव्य में बतलाया गया है कि आमहित के विषयों पर भी विचार-विमंश किया गया जिसमें उस क्षेत्र में महामारी का संकट, जलवायु परिवर्तन और शरणार्थी जैसे मुद्दे शामिल थे।
संत पापा से मुलाकात करने के उपरांत केन्या के राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गल्लाघर से भी मुलाकातें कीं।