खोज

मलेशिया के काथलिक धर्माध्यक्षों का सुसमाचार प्रचार कार्यालय ( प्रतीकात्मक तस्वीर) मलेशिया के काथलिक धर्माध्यक्षों का सुसमाचार प्रचार कार्यालय ( प्रतीकात्मक तस्वीर) 

कार्डिनल फर्नांडेज़ के निधन पर सन्त पापा फ्राँसिस की संवेदना

मलेशिया में क्वालालुम्पुर के सेवानिवृत्त काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल एन्थोनी सोतेर फेरनान्डेज़ के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने एक शोक पत्र प्रेषित किया है। 88 वर्षीय कार्डिनल एन्थोनी सोतेर फेरनान्डेज़ का निधन 28 अक्टूबर को हो गया था।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन रेडियो

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (रेई,वाटिकन रेडियो): मलेशिया में क्वालालुम्पुर के सेवानिवृत्त काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल एन्थोनी सोतेर फेरनान्डेज़ के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने एक शोक पत्र प्रेषित किया है। 88 वर्षीय कार्डिनल एन्थोनी सोतेर फेरनान्डेज़ का निधन 28 अक्टूबर को हो गया था।

सन्त पापा फ्राँसिस की संवेदना

वाटिकन राज्य के सच्चिवालय द्वारा क्वालालुम्पुर के वर्तमान महाधर्माध्यक्ष जूलियन लियो बेंग किम को प्रेषित एक शोक पत्र में लिखा गया कि कार्डिनल एन्थोनी सोतेर फेरनान्डेज़ के निधन की ख़बर सुनकर सन्त पापा फ्राँसिस अत्यधिक दुखी हुए हैं तथा क्वालालुम्पुर के याजकवर्ग, धर्मसमाजी एवं धर्मसंघी, समस्त लोकधर्मी विश्वासी तथा कार्डिनल फरनान्डेज़ के निधन से शोकाकुल लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।   

शोक पत्र में कहा गया कि सन्त पापा फ्राँसिस दिवंगत आत्मा की "अनन्त शान्ति" हेतु प्रार्थना करते तथा कार्डिनल फरनान्डेज़ के "सुसमाचार के प्रति वफादार गवाह, मलेशिया की कलीसिया के प्रति उनकी उदार सेवा तथा ख्रीस्तीयों के बीच एकता एवं विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच पारस्परिक संवाद को बढ़ावा देने के लिए उनकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता" के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

शोक पत्र के अंत में, सन्त पापा फ्राँसिस लिखते हैं कि "पुनरुत्थान की सुनिश्चित आशा में स्वर्गीय कार्डिनल फरनान्डेज़ के निधन पर शोक मनाने वाले सभी लोगों को, उद्धारकर्ता येसु मसीह की सांत्वना एवं शांति की प्रतिज्ञा के रूप में, मैं अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करता हूँ।"

कार्डिनल एन्थोनी सोतेर फरनान्डेज़

कार्डिनल एन्थोनी सोतेर फरनान्डेज़ का जन्म मलेशिया के पेनाँग धर्मप्रान्त में, भारतीय मूल के परिवार में, 22 अप्रैल 1932 को हुआ था। सन् 1966 में आप पुरोहित अभिषिक्त किये गये थे तथा सन् 1977 में पेनाँग के धर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। दो जुलाई सन् 1993 को आप क्वालालुम्पुर के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे तथा 2003 तक आप इसी पद पर बने रहे। इसके अलावा, सन् 1987 से 1990 तथा सन् 2000 से 2003 तक आप मलेशिया-सिंगापुर-ब्रुनई के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष रहे थे।  

कार्डिनल एन्थोनी सोतेर फरनान्डेज़ मलेशिया के प्रथम कार्डिनल थे। 19 नवम्बर 2016 को सन्त पापा फ्राँसिस ने आपको कार्डिनल नियुक्त कर कलीसिया के राजकुमार होने का गौरव प्रदान किया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 October 2020, 11:03