खोज

मालवाहक जहाज गल्फ लाईवस्टॉक -1 मालवाहक जहाज गल्फ लाईवस्टॉक -1  

संत पापा ने जहाज चालक दल के परिवारों को मदद दी

संत पापा फ्रांसिस ने मालवाहक जहाज गल्फ लाइवस्टॉक के चालक दल के परिवारवालों को आर्थिक सहायता भेजा है, जो सितम्बर में जापान के पास खड़ा था।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 22 अक्टूबर 2020 (वीएन) – समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि संत पापा फ्राँसिस अपनी आर्थिक मदद के द्वारा मालवाहक जहाज चालक दल के परिवारों तक पहुँचे हैं जो एक महीने से जापान के सागर में खड़ा है। 

बयान में कहा गया है कि संत पापा ने परिषद के माध्यम से मालवाहक जहाज गल्फ लाइवस्टॉक 1 के सभी चालक दल के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया है। न्यूजीलैंड के नापियर से जिंगटंग, तांगशन (चीन) जाने वाला मालवाहक जहाज, 2 सितम्बर को अमामी ओशिमा द्वीप के निकट जापान सागर में, तेज आंधी मेसाक के बीच इंजन फेल होने के बाद डूब गया था। संत पापा के अनुदान से 39 फिलीपीनी, 2 ऑस्ट्रेलियाई और 2 न्यूजीलैंड के परिवार लाभान्वित हुए हैं।

परिषद ने कहा कि प्रेरितिक राजदूतावास और फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में स्तेल्ला मारिस केंद्र के नाविकों की सहायता से, खोये हुए एवं दो बचाये गये लोगों के परिवारों के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करते हुए, संत पापा द्वारा आर्थिक सहायता एवं एक छोटा उपहार प्रदान किया जाएगा।  

वाटिकन परिषद ने कहा कि "यह योगदान आपदा के पहले दिन से ही, आध्यात्मिक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक एवं व्यक्तिगत समर्थन के रूप में फिलीपींस के परिवारों को देश के स्टेला मारिस केंद्रों के कर्मचारियों, पुरोहितों और धर्मबहनों की टीम द्वारा प्रदान किये जा रहे हैं।"

सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोविड-19 प्रतिबंधों के मद्देनजर समर्थन को कई महीनों तक जारी रखा जाएगा। इस कार्य को सागर का तारा मरियम को सौंपा गया है जो नाविकों की संरक्षिका हैं जिससे कि वे परिवार के सभी सदस्यों को अनिश्चित भविष्य का सामना साहस एवं शांत भाव से करने की दृढ़ता प्रदान करें।

22 October 2020, 15:06