जीवन के प्रति संत पापा जॉन पौल द्वितीय का उत्साह
22 अक्टूबर को काथलिक कलीसिया संत पापा जॉन पौल द्वितीय का पर्व मनाती है।
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 22 अक्टूबर 2020 (रेई)- संत पापा फ्राँसिस ने इस पर्व के दिन उनके प्रेरणादायक शब्दों की याद की। उन्होंने ट्वीट संदेश में लिखा, "बहुधा, आज व्यक्ति नहीं जानता कि उसके अंदर, उसके मन और दिल की गहराई में क्या है ... अतः व्यक्ति ख्रीस्त को बोलने दे। केवल उन्हीं में जीवन, अनन्त जीवन के शब्द हैं।"
आज के दूसरे ट्वीट संदेश में संत पापा ने कहा, "संत जॉन पौल द्वितीय और जीवन के प्रति उनका उत्साह, ईश्वर के रहस्य, विश्व एवं मानवजाति में आसक्ति, कलीसिया के लिए ईश्वर का एक असाधारण वरदान था। हम उनके विश्वास को याद करें, यह आज के साक्ष्यों में जीवन का उदाहरण बने।"
22 October 2020, 15:14