खोज

संत पापा फ्राँसिस स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सान्चेज और उनकी पत्नी बेगोना गोमेज संत पापा फ्राँसिस स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सान्चेज और उनकी पत्नी बेगोना गोमेज 

संत पापा ने स्पेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन में शनिवार को स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सान्चेज पेरेज़-कास्टजॉन से मुलाकात की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 24 अक्टूबर 2020 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन प्रेस कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में घोषणा की कि संत पापा फ्राँसिस ने स्पेन के प्रधान मंत्री श्री पेड्रो सान्चेज़ पेरेस-कास्टेजॉन से मुलाकात की।

प्रेस कार्यालय के बयान में कहा गया कि उन्होंने "वाटिकन और स्पेन के द्विपक्षीय संबंध और सामान्य हितों के मुद्दों पर बातें की।"

उन्होंने "स्थानीय कलीसिया और सरकारी अधिकारियों के बीच निरंतर संवाद के अवसर" पर भी चर्चा की। वर्तमान स्वास्थ्य संकट, "यूरोपीय हस्तक्षेप की प्रक्रिया" और प्रवास सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

उनकी बैठक के बाद, प्रधान मंत्री श्री पेड्रो सान्चेज़ पेरेस-कास्टेजॉन ने वाटिकन राज्य के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गल्लाघर के साथ मुलाकात की।

24 October 2020, 14:24