खोज

आमदर्शन समारोह, वाटिकन लाईब्रेरी से आमदर्शन समारोह, वाटिकन लाईब्रेरी से  

संत पापा के आमदर्शन समारोह का पुनः सीधा प्रसारण

संत पापा फ्राँसिस अपने बुधवारीय आमदर्शन समारोह को फिर सीधा प्रसारण के माध्यम से सम्पन्न करेंगे। यह कदम कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उठाया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 अक्टूबर 2020 (रेई)- संत पापा फ्राँसिस के बुधवारीय आमदर्शन समारोह को अगले 4 नवम्बर से वाटिकन के प्रेरितिक भवन की लाईब्रेरी से सीधे प्रसारित किया जायेगा।

इस बात की जानकारी वाटिकन प्रेस कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रुनी ने एक बयान जारी कर कहा कि "यह निर्णय 21 अक्टूबर को आमदर्शन समारोह में भाग लेने के बाद कोविड-19 के पोजेटिव केस सामने आने के बाद लिया गया है," साथ ही साथ, "भविष्य में प्रतिभागियों को किसी भी तरह से संक्रमित होने के खतरे से बचाने के लिए भी लिया गया है।"  

संत पापा फ्राँसिस ने लॉकडाऊन के दौरान 26 फरवरी से लेकर 189 दिनों तक प्रेरितिक प्रासाद की लाईब्रेरी में सीधे प्रसारण के माध्यम से आमदर्शन समारोह सम्पन्न किया था। इटली में स्थिति कुछ सामान्य होने पर 2 सितम्बर से सन दमासो प्राँगण में लोगों के साथ आमदर्शन समारोह शुरू किया गया था, जहाँ उन्होंने कहा था, "कई महीनों के बाद हम स्क्रीन में नहीं बल्कि आमने-सामने मिल रहे हैं। आमने-सामने होना, सुन्दर है।"

संत पापा के आमदर्शन समारोह को अंग्रेजी अनुवाद के साथ वाटिकन न्यूज़ के यूट्ब चैनल में प्राप्त किया जा सकता है। यह वाटिकन न्यूज़ के होम पेज पर भी उपलब्ध होगा।

 

29 October 2020, 16:53