खोज

प्रेरितिक यात्रा के दौरान बंगलादेश के एक कब्रस्थान में प्रार्थना करते संत पापा फ्राँसिस प्रेरितिक यात्रा के दौरान बंगलादेश के एक कब्रस्थान में प्रार्थना करते संत पापा फ्राँसिस  

2 नवम्बर को संत पापा का ख्रीस्तयाग ट्यूटॉनिक कब्रस्थान में

संत पापा फ्राँसिस मृत विश्वासी दिवस के अवसर पर वाटिकन में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। कोरोना वायरस से बचने के लिए लगाये गये प्रतिबंधों के कारण उनके ख्रीस्तयाग में विश्वासी भाग नहीं लेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 अक्टूबर 2020 (वीएन)- 2 नवम्बर को सभी मृत विश्वासियों के पर्व के दिन, संत पापा फ्राँसिस वाटिकन के ट्यूटोनिक कब्रस्थान में ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए सभी मृत विश्वासियों के लिए प्रार्थना करेंगे।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह बिलकुल व्यक्तिगत होगा, जिसमें कोई भी विश्वासी भाग नहीं लेंगे। मिस्सा के बाद संत पापा कब्रस्थान में प्रार्थना करेंगे, तत्पश्चात वे संत पापाओं की याद में वाटिकन ग्रोटो जायेंगे।

5 नवम्बर को संत पापा पूर्वाहन 11.00 मृत कार्डिनलों एवं धर्माध्यक्षों के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

अन्य धर्मविधियों की तरह आनेवाले महिनों में ख्रीस्तयाग, संत पेत्रुस महागिरजाघर में अर्पित किया जाएगा जिसमें बहुत सीमित विश्वासी भाग लेंगे और कोविड-19 के तेजी से प्रसार के कारण लगाये गये उपायों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

पिछले साल सभी मृतविश्वासियों के पर्व के दिन संत पापा फ्राँसिस ने रोम स्थित प्रिसिल्ला के काटाकोम्ब (भूमिगत कब्रस्थान) में ख्रीस्तयाग अर्पित किया था। जिसको "काटाकोम्बों की रानी" कहा जाता है।  

2018 के मृत विश्वासी दिवस पर संत पापा ने लौरेनतिनो कब्रस्थान में ख्रीस्तयाग अर्पित किया था जहाँ बच्चों और अजन्मे शिशुओं के भी कब्र हैं।

नवम्बर 2017 को संत पापा ने नेत्तूनो के अमरीकी मिलीटरी कब्रस्थान जाकर युद्ध में मारे गये सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 October 2020, 16:20