जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (वाटिकन न्यूज़): सन्त पापा फ्राँसिस ने उत्तरी आयरलैण्ड के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ जॉन ह्यूम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया है। 83 वर्षीय राजनीतिज्ञ जॉन ह्यूम का निधन 03 अगस्त को हो गया था।
श्रद्धान्जलि
राजनीतिज्ञ जॉन ह्यूम को उत्तरी आयरलैण्ड की शांति प्रक्रिया के वास्तुकारों में से एक माना जाता है। डेविड ट्रिम्बल के साथ श्री जॉन ह्यूम को सन् 1998 में, उत्तरी आयरलैण्ड के संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिये नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था। एक लम्बी बीमारी के बाद लन्दनडेरी के एक नर्सिंग होम में, सोमवार को, 83 वर्षीय राजनीतिज्ञ जॉन ह्यूम का निधन हो गया था।
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धान्जलि अर्पित कर एक शोक सन्देश भेजा। कार्डिनल पारोलीन ने लिखा, "सन्त पापा फ्राँसिस श्री जॉन ह्यूम की मृत्यु के बारे में जानकर दुखी हुए हैं तथा उनके परिवार एवं समस्त शोकाकुल लोगों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हैं।"
वार्ता, पुनर्मिलन एवं शांति के प्रवर्तक
कार्डिनल पारोलीन ने लिखा, "उत्तरी आयरलैंड के लोगों के बीच संवाद, मेल-मिलाप और शांति को बढ़ावा देने के लिए जॉन ह्यूम के अथक प्रयासों को प्रेरित करने वाले, ख्रीस्तीय विश्वास के प्रति जागरूक रहते हुए, सन्त पापा इस महान आत्मा की चिरशान्ति की मंगलयाचना करते तथा उन्हें सर्वशक्तिमान ईश्वर की प्रेममयी दया के सिपुर्द करते हैं।"
सन्त पापा फ्राँसिस का शोक सन्देश बुधवार को, डेरी के सन्त यूजीन महागिरजाघर में जॉन ह्यूम के अन्तयेष्टि याग के अवसर पर पढ़ा गया था। राष्ट्रीय टेलेविज़न पर अन्तयेष्टि धर्मविधि का सीधा प्रसारण किया गया था।