उषा मनोरमा तिरकी-वााटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 30 जून 20 (रेई)- संत पेत्रुस एवं संत पौलुस के महापर्व के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने कुस्तुनतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष को अपना विशेष अभिवादन प्रेषित किया।
रोम की कलीसिया एवं कुस्तुनतुनिया की कलीसिया अपने संस्थापकों (संत पेत्रुस और संत पौलुस के पर्व पर रोम, एवं संत अंद्रेयस के पर्व पर कुस्तुनतुनिया) के पर्वों पर में परम्परागत रूप से भ्रातृ मुलाकात करते हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण इस बार प्राधिधर्माध्यक्ष अपने प्रतिनिधियों को रोम नहीं भेजा सके।
एक सुन्दर परम्परा
सोमवार को ख्रीस्तयाग के दौरान संत पापा ने इस परम्परा को एक "सुन्दर परम्परा" कहा, जो हमें "कुस्तुनतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष के साथ विशेष रूप से जोड़ती है।"
संत पापा ने कहा कि जब उन्होंने संत पेत्रुस की कब्र का दर्शन किया था तब उन्होंने अपने हृदय में प्राधिधर्माध्यक्ष बर्थोलोमियो के सामीप्य को महसूस किया था।
उन्होंने कहा, "वे यहाँ हमारे साथ हैं" यद्यपि वे शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो पाये।
आध्यात्मिक आलिंगन
ख्रीस्तयाग के उपरांत देवदूत प्रार्थना में भी संत पापा फ्राँसिस ने प्राधिधर्माध्यक्ष के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया।
संत पापा ने कहा, "मैं अपने प्यारे भाई प्राधिधर्माध्यक्ष बर्थोलोमियो का आध्यात्मिक रूप से आलिंगन करता हूँ, इस उम्मीद से कि हमारी आपसी मुलाकात जितनी जल्दी हो सके पुनः शुरू हो पायेगी।"