जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 26 जून 2020 (रेई,वाटिकन रेडियो): विश्व में भ्रातृत्व भाव एवं नागरिक सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिये सन्त पापा फ्राँसिस ने उदारता, सामीप्य एवं बलिदान की आवश्यकता पर बल दिया है।
सामीप्य, देखभाल और बलिदान
गुरुवार को प्रकाशित एक ट्वीट सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखाः "विगत माहों में सम्पन्न उदारता के कार्यों एवं स्वतंत्र रूप से दिये गये प्रेम के अनगिनत उदाहरणों से हम नई शुरुआत करें, जिन्होंने हमें दर्शाया है कि भ्रातृत्व और नागरिक सह-अस्तित्व को पोषित करने के लिए, सामीप्य, देखभाल एवं बलिदान की आवश्यकता हुआ करती है। इस प्रकार हम मज़बूत होकर इस गहरे संकट से उभर पायेंगे।"