उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 मार्च 20 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने इटली के लिए विशेष प्रार्थना करने का आह्वान किया है।
उन्होंने एक ट्वीट प्रेषित कर कहा, "प्यारे भाइयो एवं बहनो, आज रात 9 बजे, इटली के सभी लोगों के लिए रोजरी की प्रार्थना में आध्यात्मिक रूप से भाग लें। संत मरियम रोगियों का स्वास्थ्य और संत जोसेफ, विश्वास के व्यक्ति हमारे लिए प्रर्थना करें।"