खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने की असाधारण उरबी एत ओरबी आशीर्वाद की घोषणा

रविवार को संत पापा फ्राँसिस ने कोविद-19 महामारी को दूर हटाने के क्रम में "हे पिता हमारे" प्रार्थना करने हेतु सभी ख्रीस्तियों को शामिल होने का निमंत्रण दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 23 मार्च 2020 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के बाद कोरोना वायरस महामारी से निजात पाने के लिए एक साथ मिलकर "हे पिता हमारे प्रार्थना” को दीनता के साथ करने हेतु सभी ख्रीस्तियों को आमंत्रित करते हुए कहा, "इस कठिन समय में हमें एकजुट रहना चाहिए। आइए, हम उन लोगों को अपनी निकटता महसूस करायें, जो सबसे ज्यादा अकेले और तकलीफ में हैं।”

संत पापा ने कहा, "इस महामारी से पूरा विश्व त्रस्त है, ऐसे समय में मैं सभी ख्रीस्तियों को प्रस्ताव देना चाहूंगा कि हम सब मिलकर स्वर्ग की ओर अपनी आवाज बुलंद करें।"

हमारे पिता प्रार्थना

बुधवार, 25 मार्च प्रभु के शरीरधारण का संदेश त्योहार के दिन संत पापा ने कलीसिया के धर्मगुरुओं, विभिन्न ख्रीस्तीय संप्रदायों के धार्मिक नेताओं और सभी काथलिकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस दिन हम सभी मिलकर सर्वशक्तिमान ईश्वर के पास हमारे प्रभु येसु द्वारा सिखाई "हे हमारे पिता" प्रार्थना को एक साथ भक्तिपूर्वक करेंगे। इस दिन सभी ख्रीस्तीय स्वर्गदूत द्वारा माता मरियम को दिये गये संदेश की याद करते हैं। प्रभु अपने चेलों की एकजुट प्रार्थना सुनेंगे, जो उनके जी उठने की खुशी मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

उरबी एत ओरबी आशीर्वाद

संत पापा ने यह भी घोषणा की कि वे अगले शुक्रवार, 27 मार्च को, संत पेत्रुस महागिरजाघर में प्रार्थना समारोह की अध्यक्षता करेंगे। संत पापा ने संचार के माध्यम के जारिये आध्यात्मिक रूप से समरोह में भाग लेने हेतु सभी को आमंत्रित किया। इस समारोह में पवित्र बाइबल से पाठ पढ़ा जाएगा, निवेदन प्रार्थनाएँ होंगी और पवित्र संस्कार की आराधना  की जायेगी। संत पापा फ्राँसिस उरबी एत ओरबी आशीर्वाद के साथ प्रार्थना समारोह का समापन करेंगे। "उरबी एत ओरबी" रोम शहरवासियों और पूरी दुनिया के लोगों के लिए आशीर्वाद, आमतौर पर केवल क्रिसमस और ईस्टर पर दिया जाता है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ने पुष्टि की कि शुक्रवार को प्रार्थना रोम के समय अनुसार शाम 6 बजे शुरू होगा और इसे वाटिकन द्वारा लाइव प्रसारित किया जाएगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 March 2020, 14:48