उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 13 फरवरी 20 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने 13 फरवरी के ट्वीट संदेश में पाप के रास्ते पर बढ़ने से बचने के लिए, ईश्वर की कृपा की याचना करने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कहा, "हम अक्सर प्रभु को भूल जाते हैं और अन्य देवताओं जैसे ˸ धन, महत्वाकांक्षा और घमंड के पीछे जाते हैं। आइये, हम इसे समझने की कृपा के लिए प्रार्थना करें कि कब हमारा हृदय दुनियादारी की ओर बढ़ने लगता है। ईश्वर की कृपा एवं उनका प्रेम हमें रोक सकता है यदि हम प्रार्थना में उनसे याचना करें।"
अमाजोन के प्रति संत पापा का स्वप्न
उन्होंने 12 फरवरी के ट्वीट में कहा, "मैं स्वप्न देखता हूँ कि ख्रीस्तीय समुदाय, उदार समर्पण द्वारा अमाजोन प्रांत में प्रवेश कर पायेगा तथा अमाजोनी विशेषताओं के साथ कलीसिया को नया चेहरा दे पायेगा।"
दूसरे ट्वीट संदेश में संत पापा ने लिखा, "अमाजोन के लोगों को सुसमाचार सुनने का अधिकार है, ईश्वर की घोषणा जो निश्चय ही हर स्त्री और पुरूष को प्यार करते हैं और जिन्होंने अपने आपको पूर्ण रूप से येसु ख्रीस्त में प्रकट किया है। जो हमारे लिए क्रूसित हुए एवं हमारे जीवन में जी उठे।"