उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
संत पापा फ्राँसिस की ओर से प्रेषित पत्र में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने वहाँ के सभी याजकों, धर्मसमाजियों और लोकधर्मियों का अभिवादन किया जिन्होंने पिछले रविवार 16 फरवरी को, कोस्ता रिका की कलीसिया की स्थापना की शतवर्षीय जयन्ती के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। संदेश में उन्होंने कहा, "प्रभु को उनकी कृपाओं के लिए धन्यवाद देने के इस समारोह में, जिसको हमने 100 सालों में, उस देश के उनके पुत्र-पुत्रियों को सहयोग, मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन देने के मिशन में प्राप्त किया, मैं आध्यात्मिक रूप से भाग लेता हूँ।"
उन्होंने संदेश में लिखा कि संत पापा प्रोत्साहन देते हैं कि वे प्रभु येसु ख्रीस्त के करुणावान प्रेम की याद करें जो सभी सच्चाइयों, अच्छाइयों एवं सुन्दरता के स्रोत हैं।
गरीबों को सुसमाचार सुनायें
उन्होंने लिखा, "सभी पुरोहित, धर्मसमाजी एवं लोकधर्मी, सुसमाचार का प्रचार अथक रूप से करते रहें, सभी के साथ सुसमाचार का आनन्द बांटें, विशेषकर, जो जरूरतमंद हैं।"
उन्होंने काथलिकों से आग्रह किया है कि वे समाज के विभिन्न आयामों में सच्चा ख्रीस्तीय साक्ष्य प्रस्तुत करें।
पत्र में संत पापा ने कोस्ता रिका की कलीसिया पर दूतों की महारानी की सुरक्षा की कामना की है तथा उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।
जयन्ती समारोह
संत पापा बेनेडिक्ट 16वें ने 1921 में पेपल बुल "प्रैदेचेस्सोरूम" के साथ संत जोश, लिमन और अलाजुएला धर्मप्रांतों की स्थापना की थी।
जयन्ती समारोह कोस्ता रिका के आठ धर्मप्रांतों में से उन तीनों ऐतिहासिक धर्मप्रांतों में मनाया जाएगा।