उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
संत पापा की एक दिवसीय बारी यात्रा के कार्यक्रम को वाटिकन ने प्रकाशित कर दिया है।
कार्यक्रम इस प्रकार है - 23 फरवरी 2020
7.00 – हेलीकॉप्टर द्वारा वाटिकन से प्रस्थान।
8.15 – बारी के क्रिस्टोफर कोलोम्बस मैदान में आगमन, कार द्वारा संत निकोला महागिरजाघर की ओर प्रस्थान।
8.30 – संत निकोला महागिरजाघर में भूमध्यसागर के धर्माध्यक्षों से मुलाकात।
10.45 – कोरसो वित्तोरियो ईमानुएल द्वितीय में ख्रीस्तयाग एवं देवदूत प्रार्थना।
12.30 – क्रिस्टोफर कोलोम्बस प्रांगण से प्रस्थान।
13.45 – वाटिकन वापसी।
2018 की यात्रा
संत पापा फ्राँसिस ने जुलाई 2018 में बारी की यात्रा की थी जहाँ उन्होंने काथलिक एवं ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के धर्मगुरूओं से मुलाकात की थी। उनके साथ उन्होंने संघर्ष के बीच मुलाकात प्रबल हो, इसकी आशा से, मध्यपूर्व की परम्परा अनुसार "एक साथ चलने, प्रार्थना करने और एक साथ कार्य करने" पर चिंतन किया था।
उन्होंने वहाँ बारी के लोगों से संत निकोला महागिरजाघर के बाहर मुलाकात भी की थी और उन्हें निमंत्रण दिया था कि वे मध्यपूर्व के लिए प्रार्थन करें।