उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 नवम्बर 2019 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट में लिखा, "आज मैं अपनी 32वीं प्रेरितिक यात्रा के लिए प्रस्थान कर रहा हूँ। थाईलैंड एवं जापान के प्रिय मित्रो, एक-दूसरे से मुलाकात करने से पहले, आइये हम एक साथ प्रार्थना करें ताकि इन दिनों को कृपा एवं आनन्द से सम्पन्न कर सकें।"
गौरतलब है कि संत पापा फ्राँसिस अपनी प्रेरितिक यात्रा शुरू करने के पूर्व रोम के मरियम मेजर गिरजाघर जाकर माता मरियम से प्रार्थना करते हैं।