खोज

वित्तीय सूचना प्राधिकरण के नये शीर्ष अधिकारी कार्मेलो बरबागाल्लो वित्तीय सूचना प्राधिकरण के नये शीर्ष अधिकारी कार्मेलो बरबागाल्लो  

संत पापा ने बरबागाल्लो को एआईएफ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया

संत पापा फ्राँसिस ने इताली बैंकर कार्मेलो बरबागाल्लो को वाटिकन के वित्तीय सूचना प्राधिकरण का नया शीर्ष अधिकारी नियुक्त किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 नवम्बर 2019 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को कार्मेलो बरबागाल्लो को वित्तीय सूचना प्राधिकरण (एआईएफ) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। वे रेने ब्रूलहर्ट के बाद पदभार संभालेंगे, जिनका कार्यकाल पिछले सप्ताह समाप्त हो गया था।  

नवनियुक्त अध्यक्ष कार्मेलो बरबागाल्लो ने वाटिकन न्यूज को दिये एक साक्षात्कार में कहा, "मैं इस नियुक्ति को ग्रहण करते हुए आभारी हूँ, इसके नैतिक एवं पेशेवर जिम्मेदारी के प्रति पूरी तरह सचेत हूँ और संत पापा फ्राँसिस को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझपर भरोसा रखा।"  

उन्होंने कहा, "एआईएफ का संचालन करने की जिम्मेदारी को लेते हुए मैं अपनी सेवा में इटली के बैंक में इंस्पेक्टर, इतालवी बैंकिंग के सतर्कता प्रमुख, वित्तीय क्षेत्र और यूरोपीय बैंकिंग प्रणाली की देखरेख के संदर्भ में कार्य करने के 40 वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल करूँगा।"

उन्होंने उम्मीद जतायी कि पर्यवेक्षी अधिकारी के रूप में एआईएफ उन्हें अपना सहयोग देगी ताकि सभी वित्तीय गतिविधि की निष्पक्षता और पारदर्शिता के मूलभूत मूल्यों, जिसकी कोशिश में परमधर्मपीठ लगी हुई है, उसे पुष्टि और मान्यता प्राप्त हो सके।

कार्मेलो ने कहा कि मैं वित्तीय सूचना की अंतरराष्ट्रीय प्रणाली को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि सभी सहयोग उत्तम अंतरराष्ट्रीय मानकों के पूर्ण सम्मान में दिए जाएंगे।

कार्मेलो बरबागाल्लो

कार्मेलो का जन्म 28 फरवरी 1956 को कतानिया में हुआ था। वे विवाहित हैं और दो बच्चो के पिता हैं। 1978 में उन्होंने कतानिया के विश्वाविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की थी। 1979 में उन्होंने क्षेत्रीय अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। वे एक योग्य लेखा परीक्षक भी हैं। कार्मेलो ने 1980 में इताली बैंक में नौकरी शुरू की थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 November 2019, 16:39