खोज

प्रवास की ओर जाते लोग प्रवास की ओर जाते लोग 

कारितास यूरोप रिपोर्ट, आप्रवासियों के लाभ व विकास पर जोर

काथलिक उदारता संगठन कारितास की यूरोप शाखा ने आमघर यूरोप रिपोर्ट जारी किया है ताकि वैश्विक स्तर पर और सतत् अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ, इसके संबंध में आप्रवास के सकारात्मक आयाम के प्रति जागरूकता बढ़ायी जा सके।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 7 नवम्बर 2019 (रेई)˸ बुधवार को जारी रिपोर्ट का शीर्षक है, "आमघर, आप्रवास और विकास, यूरोप एवं बाहर में"। दस्तावेज़ ग्यारह यूरोपीय देशों में किए गए विश्लेषण, गवाही और अच्छी प्रथाओं पर आधारित है।

कारितास के अनुसार, सही स्थिति में आप्रवास द्वारा समग्र मानव विकास को सहयोग मिल सकता है इस तरह मूल देश और गंतव्य देश दोनों ही लाभांन्वित हो सकते हैं।

अनुशंसाएँ

रिपोर्ट में 27 खास अनुशंसाएँ हैं जिसमें यूरोपीय संघ नीति-निर्माताओं को तीन मुख्य विन्दुओं पर सम्बोधित किया गया है।

1. आप्रवासियों और आप्रवास की ओर बढ़ती शत्रुता और हानिकारक दृष्टिकोणों का मुकाबला करने के लिए आप्रवासन पर नकारात्मक तर्क को बदलने की आवश्यकता।

2. आप्रवासन की विकास क्षमता को अधिकतम करना और गंतव्य देशों में आप्रवासियों के अभिन्न मानव विकास को बढ़ाना।

3. आप्रवासियों को अपने मूल देश में योगदान देने का अवसर प्रदान करना, पलायन और विकास के बीच एक नेकी चक्र सुनिश्चित करना।

विकास

विकास दिखलाता है कि यूरोप एवं विश्व के अन्य देशों में पलायन और विकास, आमतौर पर जैसा माना जाता है उससे कहीं अधिक नजदीकी से जुड़ा है।   

रिपोर्ट का निष्कर्ष है कि यूरोपीय संस्थानों को तीसरे देशों के साथ सभी साझेदारी के मूल में मानवाधिकारों के लिए सम्मान को रखना चाहिए,और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी बाहरी नीतियां विकासशील देशों में मौजूदा विकास के अवसरों को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। उदाहरण के लिए अफ्रीका में क्षेत्रीय गतिशीलता का मुद्दा।

कारितास यूरोप

कारितास यूरोप एक काथलिक मानवीय सहायता संगठन का नेटवर्क है जो यूरोप के 46 देशों में मौजूद है और कारितास अंतरराष्ट्रीय के सात क्षेत्रों में से एक है।

आमघर प्रकाशन

"आमघर" प्रकाशन 3 साल के "आप्रवासन" का हिस्सा है ˸ अंतर्संयोजनात्मकता; विकास; यूरोपीय आयोग द्वारा वित्त पोषित योजना।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 November 2019, 17:12