उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 10 अक्टूबर 2019 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने 10 अक्टूबर के ट्वीट संदेश में पवित्र आत्मा से प्रार्थना की।
उन्होंने संदेश में लिखा, "हे पवित्र आत्मा, भ्रातृत्व के निर्माता, हमें एक-दूसरे के साथ चलने की कृपा दे। हमें साहसी बना, जब हम साझा करने और मिशन के अनोखे तरीकों को महसूस करते हैं।"