उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019 (रेई)˸ उन्होंने संदेश में लिखा, "आइये हम प्रभु को उनके सभी भले कार्यों के लिए धन्यवाद दें, जिनको उन्होंने दुनिया में और हमारे हृदयों में, संत जॉन पौल द्वितीय के वचनों, कार्यों और पवित्रता के माध्यम से किया है। आइये हम उनके आह्वान की याद करें जिन्होंने कहा था, "ख्रीस्त के लिए अपना द्वार खोलें।"