माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार 9 अक्टूबर 2019 (रेई) : मनुष्य अपने अंदर दो तरह की शक्तियों का अनुभव करता है। एक शक्ति उसे अपनी और दूसरों की भलाई करने के लिए प्रेरित करती है तो दूसरी, उसे खुद की और दूसरों की बुराई करने में खुशी पाने की लालसा जगाती है।
संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार, 9 अक्टूबर के ट्वीट संदेश में लिखा,“आइये, हम प्रभु से प्रार्थना करें कि वे हमें लोगों से नहीं, बल्कि उनकी बुराई लड़ना सिखाएं, जो उन्हें बुराई करने हेतु प्रेरित करती है। हम दूसरों के खिलाफ नहीं, बल्कि उनसे मिलकर रह सकें।”