खोज

कार्डिनल केविन जोसफ फैरल कार्डिनल केविन जोसफ फैरल  

कार्डिनल फैरल नियुक्त हुए नये कामेरलेंगो

सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को आयरी-अमरीकी कार्डिनल केविन जोसफ फैरल को कामेरलेंगो नियुक्त किया। डालास के पूर्व धर्माध्यक्ष, 71 वर्षीय कार्डिनल फैरल वाटिकन स्थित लोकधर्मियों, परिवार एवं जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष हैं।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 फरवरी 2019 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को आयरी-अमरीकी कार्डिनल केविन जोसफ फैरल को कामेरलेंगो नियुक्त किया. डालास के पूर्व धर्माध्यक्ष, 71 वर्षीय कार्डिनल फैरल वाटिकन स्थित लोकधर्मियों, परिवार एवं जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष हैं.

काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष की नियुक्ति हेतु गुप्त सभा की तैयारी करना कामेरलेंगो की ज़िम्मेदारी होती है. इसके अतिरिक्त, सन्त पापा के निधन अथवा पदत्याग तथा नये सन्त पापा के चुनाव के बीच की अवधि में परमधर्मपीठ के कार्यभार सम्भालना भी कामेरलेंगो का दायित्व होता है.

परमधर्मपीठीय आवास स्थित पवित्र रोमी कलीसिया का कामेरलेंगो पद 2018 के जुलाई माह में कार्डिनल जाँ लूई तौराँ के निधन के बाद से रिक्त रहा है.

कार्डिनल फैरल

आयरलैण्ड में जन्में कार्डिनल फैरल सन् 1978 में पुरोहित अभिषिक्त किये गये थे तथा 2002 में उनका धर्माध्यक्षीय अभिषेक सम्पन्न हुआ था. इसके बाद से आप वाशिंगटन तथा डालास में अपनी धर्माध्यक्षीय प्रेरिताई का निर्वाह करते रहे थे. 2016 में आपको सन्त पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल पद पर नियुक्त कलीसिया के राजकुमार होने का सम्मान प्रदान किया था. तब से ही आप वाटिकन स्थित लोकधर्मियों, परिवार एवं जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष पद पर सेवाएँ अर्पित करते रहे हैं. 2018 में लैणरलैण्ड के डबलिन शहर में तित विश्व परिवार सम्मेलन तथा जनवरी 2019 में पनामा में सम्पन्न विश्व युवा दिवस के प्रबन्धन भी कार्डिनल फैरल के ही ज़िम्मेदारी थी.

कामेरलेंगो के दायित्व

कामेरलेंगो पद परमधर्मपीठ के प्रेरितिक संविधान, "पास्तेर बोनस" एवं "ऊनीवेरसी दोमिनुस ग्रेजी" द्वारा नियंत्रित रहती है जो नये सन्त पापा के चुनाव तक कलीसिया की वित्तीय और चल-अचल संपत्ति का प्रशासक होता है. "ऊनीवेरसी दोमिनुस ग्रेजी", प्रेरितिक संविधान के अनुच्छेद 17 के अनुसार, सन्त पापा की मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि करना पवित्र रोमी कलीसिया के कामेरलेंगो का दायित्व है. साथ हीरणोपरान्त सन्त पापा के अध्ययन कक्ष, शयन कक्ष तथा सम्पूर्ण परमाध्यक्षीय निवास को मुहरबन्द करना भी उन्हीं की ज़िम्मेदारी होती है.   

सन्त पापा के निधन अथवा पदत्याग तथा नये सन्त पापा के चुनाव के बीच की अवधि के दैरान वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक प्रासाद, रोम स्थित लातेरान प्रेरितिक प्रासाद तथा कास्टेल गोन्दोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद के प्रशासन का कार्यभार भी कामेरलेंगो ही सम्भालते हैं.  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 February 2019, 11:15