खोज

विश्व के युवा प्रतिनिधियों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस पनामा में विश्व के युवा प्रतिनिधियों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस पनामा में 

युवाओं को आशा का सन्देश, अगला विश्व युवा दिवस पुर्तगाल में

पनामा सिटी में विधिवत विश्व युवा दिवस का समापन करते हुए रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने युवाओं से आग्रह किया कि वे मायावी भविष्य की प्रतीक्षा न करें अपितु मन में संजोये हुए सपनों को साकार करने के लिये आज प्रस्तुत मौकों का लाभ उठायें।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर - वाटिकन सिटी


पनामा सिटी, सोमवार, 28 जनवरी 2019 (रेई, वाटिकन रेडियो): पनामा सिटी में विधिवत विश्व युवा दिवस का समापन करते हुए रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने युवाओं से आग्रह किया कि वे मायावी भविष्य की प्रतीक्षा न करें अपितु मन में संजोये हुए सपनों को साकार करने के लिये आज प्रस्तुत मौकों का लाभ उठायें.

राष्ट्रपतियों सहित सात लाख श्रद्धालु

केन्द्रीय अमरीकी राष्ट्र पनामा में अपनी चार दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के अन्तिम दिन रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने पनामा सिटी के मेट्रो पार्क स्थित सन्त जॉन पौल द्वितीय को समर्पित मैदान में ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन किया. इस समारोह में केन्द्रीय अमरीकी राष्ट्र पनामा, एल साल्वाडोर, कोलोम्बिया, हॉन्ड्यूराज़, कॉस्टा रिका, ग्वाटेमाला एवं पुर्तगाल के राष्ट्रपतियों सहित लगभग सात लाख श्रद्धालु उपस्थित हुए.

सन्त पापा फ्राँसिस ने युवाओं से कहा कि वे कल की प्रतीक्षा ने करें और न निसी आमंत्रण की आशा करें बल्कि आज प्रस्तुत अवसरों का लाभ उठाकर कलीसिया के नायक बनें. उन्होंने कहा कि युवा लोग, कलीसिया का भविष्य नहीं, कलीसिया का वर्तमान है.

पनामा में आयोजित विश्व युवा दिवस 2019 में शिश्व के सभी महाद्वीपों से विभिन्न राष्ट्रों के हज़ारों युवा प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे. बुरकीना फासो के युवा तीर्थयात्री स्वादोगो किसवेनसी दाद ने पत्रकारों से कहा, "हमारी यात्रा बहुत लंबी और थकाऊ थी किन्तु हमें मिले अनुभव के आगे हमारी थकावट कुछ भी नहीं है. प्रभु ख्रीस्त के अनुयायी और उनमें अपनी आस्था के कारण हम पनामा तक आये हैं. "   

आगामी विश्व युवा दिवस पुर्तगाल में

समारोह के समापन से पूर्व सन्त पापा फ्राँसिस ने आगामी विश्व युवा दिवस की भी घोषणा की. आगामी विश्व युवा दिवस पुर्तगाल के लिसबन शहर में 2022 में मनाया जायेगा. घोषणस घोषणा को सुनते ही तगर्तगाल से पनामा पहुँचा पुर्तगाली युवा समूह अपने राष्ट्रीय ध्वजों को फहराते और नाचते हुए वेदी तक पहुँचा. प्रति तीसरे वर्ष मनाये जानेवाले विश्व युवा दिवस के स्थल की औपचारिक घोषणा के क्षण पुर्तगाल के राष्ट्रपति मारचेल्लो डिसूज़ा भी उपस्थित थे जिन्होंने उनके राष्ट्र को दिये सम्मान के लिये सन्त पापा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया. 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 January 2019, 11:34