माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
विमान, बुधवार, 23 जनवरी 2019 (रेई): संत पापा फ्राँसिस 34वीं विश्व युवा दिवस में भाग लेने हेतु पनामा की पाँच दिवसीय प्रेरितिक यात्रा पर बुधवार 23 जनवरी को, रोम के फ्यूमिचीनो हवाई अड्डे से अलइतालिया ए 330 द्वारा 9.51 बजे पनामा के लिए प्रस्थान किये। वे 9,500 किलो मीटर की दूरी 12.55 धंटों में तय करके रोम समयानुसार 22.30 बजे और पनामा के समयानुसार 16.30 बजे पनामा सिटी के टोकोमेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुँचेंगे।
पनामा जाने के रास्ते उन्होंने इटली, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल, सांता मारिया (अज़ोरेस-पुर्तगाल), अमरीका ओशनिक, पोर्तो रिको (सैन जुआन ओशनिक), डोमिनिकन गणराज्य, नीदरलैंड्स एंटिल्स, कोलम्बिया आदि देशों के ऊपर से गुजरते हुए उन सभी देशों को तार संदेश भेजा।
संत पापा ने इटली के राष्ट्रपति सेरजो मत्तारेल्ला को तार संदेश में सम्बोधित कर कहा, ″मैं विश्व युवा दिवस में भाग लेने और विश्व भर से आये युवाओं से मिलने की हार्दिक तमन्ना से पनामा जाने हेतु रोम छोड़ रहा हूँ ताकि मैं उन्हें आशा और विश्वास में सुदृढ़ बनने हेतु प्रोत्साहन दे सकूँ, माननीय राष्ट्रपति महोदय! मैं आपको और इटली वासियों का अभिवादन करता हूँ। देश के सार्वजनिक भलाई, सहयोग एवं शांति की कामना करता हूँ।”
संत पापा ने पनामा की यात्रा के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मक्रोन, स्पेन के राजा फिलिप छठे, पुर्तगाल के राष्ट्रपति मर्चेल्लो रेबेलो दे सोसा, सांता मारिया (अज़ोरेस-पुर्तगाल), अमरीका- पोर्तो रिको (सान जुआन ओशनिक) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति दनिलो मेदिना सांन्चेज, नीदरलैंड्स एंटिल्स के राजा विलियम अलेक्जेंडर, कोलम्बिया के राष्ट्रपति इवान दूक मारकूज को भेजे तार संदेश में उन्हें और देश वासियों का अभिवादन किया। संत पापा ने समस्त देश में सुख शांति एवं ईश्वर की प्रचुर आशीष की कामना करते हुए, अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।
बुधवार शाम को पनामा सिटी के हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। संत पापा के रहने का प्रबंध प्रेरितिक राजदूत भवन में किया गया है। वहीं से वे पनामा के विभिन्न स्थानों में हो रहे कार्यक्रमों में भाग लेने जाएंगे।
गुरुवार को पनामा में अपनी यात्रा के पहले दिन, संत पापा फ्राँसिस राष्ट्रपति निवास भवन जाएंगे, जहां वे राजनयिक अधिकारियों और नागर समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। बाद में संत पापा फ्राँसिस मध्य अमेरिका के धर्माध्यक्षों के साथ मिलेंगे। गुरुवार का मुख्य आकर्षण स्थानीय समय 17.30 बजे चिंता कोस्तेरा में विश्व युवा दिवस समारोह का उद्घाटन होगा। 155 देशों से आये युवा प्रतिभागियों द्वारा संत पापा फ्राँसिस का स्वागत किया जाएगा।