दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी
संत पापा ने अपने आमदर्शन समारोह के उपरान्त सभी इतालवी भाषी तीर्थयात्रियों का स्वागत किया।
उन्होंने पवित्र हृदय की धर्मबहनों के साथ पल्ली समुदायों का अभिवादन किया विशेषकर रोम के संत एलिया पियानिसी और पेस्कारा समुदाय के लोगों का।
उन्होंने बेलिनजागो के सैन्य संगठन, त्रेन्तो के वृद्ध आश्रम और 70 वर्षीय लुचानिया के पातेरनो का अभिवादन किया।
उन्होंने विशेष रुप से युवाओं, बुजूर्गों, बीमारों और नव विवाहितों की याद की।
संत पापा ने कहा कि आने वाले शनिवार को हम कुंवारी माता मरियम के निष्कलंक गर्भाधारण का महोत्सव मनायेंगे। हम अपने को माता मरियम के हाथों में सुपूर्द करें। विश्वास और आज्ञाकारिता का आदर्श, ख्रीस्त जंयती की तैयारी कर रहें हम सभों को येसु का स्वागत करने में मदद करें।