खोज

सन्त पापा फ्राँसिस साप्ताहिक आम दर्शन समारोह, 08.08.2018 सन्त पापा फ्राँसिस साप्ताहिक आम दर्शन समारोह, 08.08.2018 

नाईट्स ऑफ कोलम्बस के प्रयासों को सन्त पापा का प्रोत्साहन

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से अमरीका के बाल्टीमोर शहर में 07 से 09 अगस्त तक जारी रही नाईट्स ऑफ कोलम्बस संगठन की 136 वीं आम सभा को एक विशिष्ट सन्देश प्रेषित कर उनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा संगठन के दृढ़ प्रयासों को प्रोत्साहन और समर्थन प्रदान किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर - वाटिकन सिटी

बाल्टीमोर, शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने नाईट्स ऑफ कोलम्बस नामक काथलिक लोकोपकारी संगठन के दृढ़ प्रयासों को प्रोत्साहन और समर्थन प्रदान किया है.

गुरुवार को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से अमरीका के बाल्टीमोर शहर में 07 से 09 अगस्त तक जारी रही नाईट्स ऑफ कोलम्बस संगठन की 136 वीं आम सभा को एक विशिष्ट सन्देश प्रेषित कर उनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की .  

नाईट्स ऑफ कोलम्बस संगठन के प्रति आभार

कार्डिनल महोदय ने लिखा, “सन्त पापा फ्राँसिस ज़रूरतमन्दों एवं निर्धनों के पक्ष में नाईट्स ऑफ कोलम्बस द्वारा सम्पन्न प्रेम एवं एकात्मता के ठोस कार्यों के लिये धन्यवाद अर्पित करते हैं."

सन्त पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक उदबोधन "गाओदेते एत एज़ुलताते" को उद्धृत कर उन्होंने लिखा, "ईश्वर, झुकते हैं और आपका एवं हमारा उपयोग करते हैं ताकि हम विश्व में उनके प्रेम एवं उनकी करुणा का प्रसार कर सकें ... वे हम पर निर्भर रहा करते हैं जिससे हम विश्व को बता सकें कि ईश्वर मनुष्य से कितना प्यार करते हैं. "  

नाईट्स ऑफ कोलम्बस संगठन के "कार्य में विश्वास" तथा "मददगार हाथ" नामक कल्याणकारी पहलों की सराहना करते हुए उन्होंने लिखा कि सन्त पापा फ्राँसिस की आशा है कि ये पहलें रचनात्मक फल उत्पन्न करेंगी तथा आज के समाज में उभरती निर्धनता एवं मानवीय ज़रूरतों के नवीन रूपों का सामना करने में सक्षम बन सकेंगी.

आयरलैण्ड में विश्व परिवार सम्मेलन

आयर लैण्ड में सन्त पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा के सन्दर्भ में कार्डिनल महोदय ने लिखा, "डबलिन में विश्व परिवार सम्मेलन हेतु सन्त पापा आयरलैण्ड की प्रेरितिक कर रहे हैं और इस उपलक्ष्य में वे नाईट्स ऑफ कोलम्बस के शूरवीरों द्वारा परिवारों के पक्ष में सम्पन्न सुसमाचार प्रचार कार्यों के प्रति उनकी वचनबद्धता के लिये कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. " उन्होंने लिखा, "सन्त पापा की आशा है कि काथलिक पतियों एवं पिताओं को, समाज के भीतर, विवाह और परिवार की प्रामाणिक प्रकृति की सुरक्षा करने हेतु हर प्रकार का प्रोत्साहन मिल सके."

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 August 2018, 10:27