वॉशिंगटन डीसी के ऊपर जहाज दुर्घटना के शिकार लोगों के प्रति पोप की संवेदना
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 30 जनवरी 25 (रेई) : पोप फ्राँसिस ने गुरुवार को विमान और हेलीकॉप्टर दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी आध्यात्मिक निकटता व्यक्त की, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए।
रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के विमान और एक सैन्य हेलीकॉप्टर के बीच हवा में टक्कर होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है।
विमान में 64 लोग और हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। अब तक 30 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं और माना जा रहा है कि कोई भी जीवित नहीं बचा है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित एक टेलीग्राम में पोप ने कहा कि वे "मृतकों की आत्माओं को सर्वशक्तिमान ईश्वर की दया को सौंपते हैं और उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जो अब अपने किसी प्रियजन की मृत्यु का शोक मना रहे हैं।"
उन्होंने यह भी पुष्टि की कि वे “राहत प्रयासों में जुटे लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और राष्ट्र में सभी को सांत्वना और शक्ति की दिव्य आशीष देते हैं।
त्रासदी
राहत कार्यों का समन्वय करनेवाले कोलंबिया जिले के अग्निशमन प्रमुख ने कहा कि बुधवार रात की दुर्घटना के बाद “सभी शवों को खोजने और प्रियजनों को उनसे मिलाने के लिए” काम जारी है।
विमान में सवार यात्रियों में कंसेस के विचिटा में कार्यक्रमों से लौट रहे हिम स्केटर, परिवार और कोच शामिल थे, जिनमें दो रूसी मूल के पूर्व विश्व चैंपियन भी शामिल थे।
आपातकालीन विभाग ने रातभर काम किया, सीबीएस न्यूज ने बताया कि एक गोताखोर दल ने विमान से दो डेटा रिकॉर्डर, तथाकथित ब्लैक बॉक्स में से एक को बरामद कर लिया है।
बीच हवा में टक्कर तब हुई जब विचिटा से उड़ान भरनेवाला यात्री जेट रीगन में उतरनेवाला था। एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल टॉवर और ब्लैक हॉक के बीच रेडियो संचार से पता चला कि हेलीकॉप्टर चालक दल को पता था कि विमान आस-पास ही है।
आर्लिंग्टन धर्मप्रांत ने प्रार्थना की मांग की है
एक्स पर एक पोस्ट में, आर्लिंग्टन काथलिक धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फ्राँसिस बरब्रिज ने आग्रह करते हुए लिखा, "हम रीगन हवाई अड्डे के पास हुई दुर्घटना से दुखद रूप से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना में एकजुट हों: हम ईश्वर से उन्हें अपने प्यार में गले लगाने, उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करने और सभी प्रारंभिक प्रतिक्रियाओं पर नजर रखने के लिए अर्जी करते हैं।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here