धर्मसभा के अनुभव साझा करने हेतु पल्ली पुरोहितों की बैठक साक्राोफानो में
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 29 अप्रैल 2024 : दुनिया भर से लगभग तीन सौ पल्ली पुरोहित रोम के बाहर साक्रोफ़ानो में एकत्रित हुए हैं। यह मिशन पर एक स्थानीय धर्मसभा कलीसिया कैसे बनें, इस सवाल को सुनने, प्रार्थना और चर्चा करने के लिए समर्पित एक बैठक है।
पाँच दिवसीय सभा में पाँच दिनों तक चर्चाएँ होंगी, जिसका समापन गुरुवार को संत पापा फ्राँसिस के साथ एक मुलाकात से होगा।
धर्मसभा के सामान्य सचिवालय और पुरोहितों के लिए बने विभाग द्वारा, ख्रीस्तीय धर्म प्रचार और ओरिएंटल कलीसियाओं के लिए बने विभाग के सहयोग से आयोजित, अंतर्राष्ट्रीय बैठक का उद्देश्य "स्थानीय कलीसियाओं में रहने वाले पल्ली पुरोहितों के अनुभव को सुनना और उसका मूल्यांकन करना" है और उन्हें "सार्वभौमिक स्तर पर धर्मसभा कार्य की गतिशीलता का अनुभव करने का अवसर प्रदान करना।"
यह बैठक धर्मसभा के आचार्यों द्वारा "धर्मसभा प्रक्रिया में उपयाजकों, पुरोहितों और धर्माध्यक्षों की अधिक सक्रिय भागीदारी के लिए तरीके विकसित करने" की इच्छा के जवाब में आती है, इस आलोचना के बाद कि पल्ली पुरोहित महासभा में उल्लेखनीय रूप से अनुपस्थित थे।
कहानियां साझा करना
धर्मसभा के महासचिव कार्डिनल मारियो ग्रेच ने एकत्रित पुरोहितों को अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा, "आप यहां धर्मसभा के बारे में कुछ शिक्षण या व्याख्या प्राप्त करने के लिए नहीं आए हैं," बल्कि "हमें अपनी कहानी बताने आए हैं, क्योंकि प्रत्येक की कहानी और आप में से हर एक महत्वपूर्ण है।”
"हम आपकी कहानियाँ सुनना चाहते हैं, हम सुनना चाहते हैं कि येसु आज भी कैसे काम कर रहे हैं।"
साक्रोफ़ानो में बितायो गये ये दिन "कहानियों को साझा करने, एक दूसरे को हमारी कहानियों में ईश्वर की उपस्थिति को देखने में मदद करने, यह समझने के बारे में हैं कि उनकी भविष्यवाणी आज भी कलीसिया की कहानी लिख रही है।"
सुनना: धर्मसभा की पद्धति
अपनी ओर से, पुरोहितों के लिए बने विभाग के प्रीफेक्ट, कार्डिनल लाजर यू ह्युंग सिक ने इस बात पर जोर दिया कि बैठक मुख्य रूप से भाषण देने पर केंद्रित नहीं है, बल्कि एक दूसरे को और पवित्र आत्मा को सुनने पर केंद्रित है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह दृष्टिकोण, जो पहले से ही स्थानीय स्तर पर फल देना शुरू कर चुका है, "इन दिनों साक्रोफ़ानो में भी ऐसा ही होगा।"
कार्डिनल यू ने रहस्य, सहभागिता और मिशन के आयामों में द्वितीय वाटिकन महासभा की सहभागिता पर प्रकाश डालते हुए कहा, "गर्भधारण करने और कलीसिया बनने के इस महत्वपूर्ण तरीके में अभी भी बहुत कुछ खोजना बाकी है।"
'सिनॉडल कलीसिया का चेहरा'
प्रारंभिक परिचयात्मक भाषणों के बाद, पल्ली पुरोहितों की बैठक पहले दिन की थीम, "सिनॉडल कलीसिया का चेहरा" पर केंद्रित थी। सुबह की शुरुआत विशेषज्ञ-संगतकारों के आध्यात्मिक और धार्मिक योगदान के साथ हुई, जिसके बाद छोटे समूहों में "धर्मसभा वार्तालाप" हुआ।
दोपहर में, प्रतिभागी छोटे समूहों के काम की पूर्ण प्रस्तुति के लिए एक साथ आएंगे। बैठक का पहला दिन पवित्र मिस्सा समारोह के साथ समाप्त होगा, इसके बाद मनोरंजन और सामुदायिक साझाकरण होगा - बाद में पुरोहितों द्वारा अपने स्थानीय समुदायों से लाए गए विशिष्ट उत्पादों को साझा करना शामिल होगा।
आने वाले दिनों में, पुरोहित "सभी मिशनरी, सभी शिष्य" (मंगलवार) और "शिक्षण संबंध, निर्माण समुदाय" (बुधवार) के विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी बातचीत जारी रखेंगे।
गुरुवार को संत पापा फ्राँसिस की उपस्थिति में "बैठक संवाद" के साथ बैठक समाप्त होगी, जिसके बाद संत पेत्रुस महागिरजाघऱ में संत पापा की अगुवाई में पवित्र मिस्सा समारोह मनाया जाएगा।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here