खोज

2024.04.12पोलैंड के लीजियोनोवो में उर्सुलाइन धर्मबहनों द्वारा संचालित नर्सरी 2024.04.12पोलैंड के लीजियोनोवो में उर्सुलाइन धर्मबहनों द्वारा संचालित नर्सरी 

पोलैंड में गांदिनो की उर्सुलाइन धर्मबहनों की सेवाः जीवन के प्रति समर्पित

गांदिनो की निष्कलंक कुंवारी मरियम की उर्सुलाइन धर्मबहनों के धर्मसमाज को पोलैंड पहुंचे लगभग 30 साल बीत चुके हैं। ईशसेवक डॉन फ्रांचेस्को देल्ला मादोन्ना द्वारा स्थापित, समुदाय ने 1995 में ड्रोहिज़िन धर्मप्रांत में अपना सेवा कार्य शुरू किया और फिर लेगियोनोवो में विकसित हुआ। देश में संस्थान की प्रमुख सिस्टर लौरा बोस्की वाटिकन न्यूज़ को पोलैंड में अपने समुदाय के कार्यों और उन्हें प्रेरित करने वाली भावना के बारे में बताती हैं

डॉन पावेल रायटेल-एंड्रियानिक और टोमाज़ ज़िलेंकिविज़

पोलैंड, लीजियोनोवो, शुक्रवार 19  अप्रैल 2024 : 1818 में गांदिनो (बेर्गमो) में स्थापित अपने धर्मसमाज की पोलैंड में प्रतिबद्धता के बारे में वाटिकन न्यूज़ से बात करते समय सिस्टर लौरा ने रेखांकित किया कि सबसे महत्वपूर्ण कार्य, 2006 में खोला गया लीजियोनोवो के जीवन को बढ़ावा देने के लिए संत जॉन पॉल द्वितीय केंद्र है। यह केंद्र अपने बच्चों के साथ एकल माताओं के लिए एक घर है। सिस्टर लॉरा कहती हैं, "हम मुश्किल में फंसी सभी महिलाओं का इस घर में स्वागत करते हैं, यहां तक ​​कि जो अभी भी गर्भवती हैं, क्योंकि एक बच्चा गर्भधारण से ही बच्चा होता है। हम उन लड़कियों का भी स्वागत करते हैं जो अनाथालय या पालक परिवार में हैं लेकिन जो स्वतंत्र होना चाहती हैं।" इस घर में नियम हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात पारिवारिक माहौल है जो उर्सुलाइन करिश्मे से उत्पन्न होता है। सिस्टर लौरा कहती हैं, ''हम सबसे पहले व्यक्ति को देखते हैं।''

नूरज़ेक स्टैक्जा में आध्यात्मिक साधना के लिए बेथनी हाउस
नूरज़ेक स्टैक्जा में आध्यात्मिक साधना के लिए बेथनी हाउस

प्रयोगशालाएँ, किंडरगार्डन, परामर्श केंद्र और जीवन का पालना भी

धर्मबहनें लोकधर्मी कर्मचारियों की मदद से, साल में तीन बार कला, संगीत, कढ़ाई कार्यशालाओं का आयोजन करती हैं। वे कौशल को सीखने और उसका विस्तार करने का अवसर प्रदान करती हैं। प्रतिभागी इन गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्सुक और खुश होते हैं।" वाटिकन न्यूज़ साक्षात्कारकर्ता ने रेखांकित किया कि समुदाय को बाहर से मदद मिलना कितनी बड़ी है।

नूरज़ेक स्टैक्जा में आध्यात्मिक साधना केंद्र
नूरज़ेक स्टैक्जा में आध्यात्मिक साधना केंद्र

सिस्टर लौरा ने कहा,"पोलैंडवासियों के दिल बहुत खुले हैं। एकल माताओं के लिए महिलाओं के फाउंडेशन और निजी दानदाताओं से कई उपहार मिलते हैं और उन महिलाओं को भी उपहार दिए जाते हैं जो पहले ही घर छोड़ चुकी हैं। पोलैंड और इटली में हमारे कई दोस्त हैं, जो एकल माताओं की मदद करने हमारी मदद करते हैं। महाधर्माध्यक्षप हेनरिक होसर द्वारा आशीर्वादित जीवन का पालना भी 11 वर्षों से लीजियोनोवो में चल रहा है। उस पालने की बदौलत वहां बची एक छोटी लड़की को बचाना संभव हो सका। उसे मरीसिया नाम दिया गया।
लीजियोनोवो की धर्मबहन एक काथलिक किंडरगार्डन और एक मनोवैज्ञानिक क्लिनिक भी चलाती हैं। प्रार्थना सभाएं भी आयोजित की जाती हैं। सिस्टर लौरा ने कहा, "मैं पोलैंड में रहने के लिए ईश्वर को धन्यवाद देती हूँ, मैंने लोगों से बहुत कुछ सीखा है। जब आप बहुत कुछ देते हैं, तो आपको बहुत कुछ मिलता है। ईश्वर हम पर नजर रखते हैं; मुझे यकीन है कि ईश्वर चाहते थे कि मैं यहां रहूं।"

प्रेम की शिक्षाशास्त्र द्वारा निर्देशित सेवा

गांदिनो की निष्कलंक कुंवारी मरियम के उर्सुलाइन धर्मबहनों के धर्मसमाज का मुख्य उद्देश्य प्रेम की शिक्षा के माध्यम से लोगों की सेवा करना है। विशेष रूप से, यह बच्चों, युवाओं और महिलाओं को माता मरियम और संत एंजेला मरिची की आध्यात्मिकता के प्रकाश में शिक्षित करना है।
न्यूरेक-स्टैक्जा में सिस्टर मारिया और सिस्टर कथरीना अपनी सेवा देती हैं। लीजियोनोवो में चार धर्मबहनें सिस्टर दोमिनिका, सिस्टर एदिता, सिस्टर मार्ज़ेना और सिस्टर लौरा हैं। गांदिनो की निष्कलंक कुंवारी मरियम के उर्सुलाइन धर्मबहनें पोलैंड और इटली के अलावा इथियोपिया, इरिट्रिया, ब्राजील, अर्जेंटीना और केन्या में भी मौजूद हैं। 2018 में उन्होंने अपने धर्मसमाज की स्थापना का 200वां वर्षगांठ मनाया।

बाएं से: सिस्टर. एडिटा, सिस्टर गॉरिसियुक, सिस्टर लौरा बोस्की, सिस्टर दोमिनिका सेरूटी और सिस्टर मार्ज़ेना जकोनोविज़
बाएं से: सिस्टर. एडिटा, सिस्टर गॉरिसियुक, सिस्टर लौरा बोस्की, सिस्टर दोमिनिका सेरूटी और सिस्टर मार्ज़ेना जकोनोविज़

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 April 2024, 14:43