खोज

2019.05.18एंग्लिकन महाधर्माध्यक्ष अर्नेस्ट 2019.05.18एंग्लिकन महाधर्माध्यक्ष अर्नेस्ट 

एंग्लिकन महाधर्माध्यक्ष अर्नेस्ट: कदम हमेशा अधिक से अधिक एकता की ओर

ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह के दौरान रोम एंव कैंटरबरी में काथलिक और एंग्लिकन धर्माध्यक्षों के बीच 'एक साथ बढ़ने' के विश्वव्यापी कार्यक्रमों के बीच, वाटिकन न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में, महाधर्माध्यक्ष इयान अर्नेस्ट ने कहा, काथलिक और एंग्लिकन के बीच हमेशा घनिष्ठ संबंध और दोस्ती है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 26 जनवरी 2024 : गुरुवार शाम को, प्रार्थना और मित्रता के अपने नवीनतम क्षण में, संत पापा फ्राँसिस और कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेल्बी, संत पौलुस की कब्र पर एक साथ प्रार्थना की।

वाटिकन न्यूज के डेल्फ़िन अल्लायर के साथ एक साक्षात्कार में, कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष, परमधर्मपीठ के निजी प्रतिनिधि और रोम में एंग्लिकन सेंटर के निदेशक, एंग्लिकन महाधर्माध्यक्ष इयान अर्नेस्ट ने इसके महत्व पर चर्चा की।

"यह आज कलीसिया के दो प्रतिष्ठित नेताओं के बीच, एक-दूसरे के साथ और ईश्वर के साथ एकता का क्षण है।"

इसके अलावा, वह जोर देकर कहते हैं, "यह दुनिया के लिए गवाही है कि सदियों से मौजूद विभाजनों से परे, आज हम संत पौलुस की कब्र पर एक साथ होने में सक्षम हैं, जो राष्ट्रों के लिए मिशनरी रहे हैं, जिन्होंने कलीसिया को एक जीवित संस्था बनाया, जो येसु मसीह की खुशखबरी का प्रचार कर सकती है, ताकि दुनिया बदल जाए और ईश्वर के राज्य के अधीन रहे।''

काथलिक और एंग्लिकन धर्माध्यक्षों का विश्वव्यापी शिखर सम्मेलन 

काथलिक और एंग्लिकन धर्माध्यक्ष ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना के सप्ताह को चिह्नित करने के लिए रोम और कैंटरबरी में एक सप्ताह का संवाद, प्रार्थना और तीर्थयात्रा कर रहे हैं, जिसमें 27 देशों के 50 बिशप शामिल हैं।

ख्रीस्तीय धर्माध्यक्ष 22 से 25 जनवरी तक रोम में और 27 से 29 जनवरी तक कैंटरबरी में आयोजित होने वाले विश्वव्यापी चर्चा और तीर्थयात्रा के एक सप्ताह के शिखर सम्मेलन "एक साथ आगे बढ़ना" कार्यक्रमों के लिए एकत्रित हो रहे हैं।

आज, 25 जनवरी को, प्रेरित संत पौलुस की कब्र पर, संत पापा फ्राँसिस और कैंटरबरी के धर्माध्यक्ष बेल्वी धर्माध्यक्षों को ख्रीस्तीय एकता का गवाह बनने के लिए जोड़े में भेजेंगे।

एकता और मिशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय एंग्लिकन-रोमन कैथोलिक आयोग (आईएआरसीसीयूएम) ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है और कहा है कि यह एंग्लिकन-काथलिक संबंधों और विश्वव्यापी संवाद की प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रतीकात्मक अवसर होगा।

महाधर्माध्यक्ष अर्नेस्ट ने रेखांकित किया कि यह घटना महत्वपूर्ण है क्योंकि "यहां दो कलीसिया के नेता खुद को प्रेरित संत पौलुस की भावना से प्रेरित कर रहे हैं ताकि कलीसिया का मिशन जारी रह सके।"

उन्होंने कहा, "यह एक मिशन है, जिसमें एकजुटता की आवश्यकता है। यह एक ऐसा मिशन है जिसमें अखंडता की आवश्यकता है और कलीसिया के दोनों नेता ईमानदार व्यक्ति हैं और मिशन के लिए जुझारु व्यक्ति हैं।"

दोस्ती, आपसी सम्मान

फिर उनसे पूछा गया कि वह संत पापा फ्राँसिस और महाधर्माध्यक्ष वेल्बी के बीच और आम तौर पर रोम और कैंटरबरी के बीच संबंधों का वर्णन कैसे करेंगे।

उन्होंने कहा, "मैं संत पापा फ्राँसिस और कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष के बीच दोस्ती के विकास का गवाह रहा हूँ, क्योंकि मैं यहां रोम में लगभग पांच साल से हूँ और वे एक साथ बढ़ रहे हैं।" एक ही वर्ष में चुने गए और उन्हें अपने कार्यालय में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा, इसके माध्यम से, उन्होंने "दोस्ती के मजबूत बंधन, आपसी विश्वास और आपसी मान्यता के मजबूत बंधन बनाए हैं।"

ख्रीस्तीय शहादत

इससे पहले गुरुवार को, कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष ने 20वीं और 21वीं सदी के नए शहीदों के गिरजाघर संत बर्थोलोमियो में एक यूखारिस्टिक धर्मविधि मनाई और शहादत के विश्वव्यापी मूल्य के बारे में पूछा।

"मुझे लगता है कि यह एक ख्रीस्तीय मूल्य है। यह हमारे इतिहास का हिस्सा है। शहादत कलीसिया के जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा है।" महाधर्माध्यक्ष अर्नेस्ट ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "आज भी यह वैसा ही है, 21वीं सदी में भी।"

उन्होंने कहा, "हम वे लोग हैं जो सुसमाचार के लिए या दुनिया में ईश्वर की उपस्थिति के लिए शहीद हो रहे हैं।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 January 2024, 12:13