खोज

पोर्ट-ऑ-प्रिंस मेंं संत अन्ना धर्मबहनों का कॉन्वेंट पोर्ट-ऑ-प्रिंस मेंं संत अन्ना धर्मबहनों का कॉन्वेंट  

हैती, पोर्ट-ऑ-प्रिंस में अपहृत छह धर्मबहनों को मुक्त कराया गया

संत अन्ना धर्मसमाज की धर्मबहनों को पिछले 19 जनवरी को हथियारबंद लोगों ने उस समय बंधक बना लिया था, जब वे बस में यात्रा कर रही थीं। दो अन्य लोगों को भी पकड़ लिया गया। हाईटियन राजधानी के महाधर्माध्य मेसिडोर ने पुष्टि की कि सभी को रिहा कर दिया गया है।

वाटिकन न्यूज

पोर्ट-ऑ-प्रिंस, गुरुवार, 25 जनवरी 2024 : हैती के पोर्ट-ऑ-प्रिंस में 19 जनवरी को हथियारबंद लोगों ने एक बस को रोककर संत अन्ना धर्मसमाज की छह धर्मबहनों और अन्य लोगों का अपहरण कर बंधक बनाया था, उन सभी को रिहा कर दिया गया है, जैसा कि स्थानीय मीडिया ने बताया था, फिरौती में साढ़े तीन मिलियन के बराबर राशि की मांग की थी। रिहाई की पुष्टि वाटिकन मीडिया में स्थानीय धर्माध्यक्षीय सम्मेन के अध्यक्ष एवं हाईटियन राजधानी के मेट्रोपॉलिटन महाधर्माध्यक्ष मैक्स लेरॉयस मेसिडोर से हुई, वे इस खबर पर खुशी व्यक्त करते हैं और उन सभी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस स्थिति में ध्यान दिया और समर्थन की पेशकश की: “आइए हम ईश्वर को धन्यवाद दें! आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।"

संत पापा की अपील

पिछले रविवार, 21 जनवरी के देवदूत प्रार्थना में, संत पापा ने छह धर्मबहनों की रिहाई और द्वीप द्वारा अनुभव की जा रही त्रासदियों के लिए प्रेरितिक भवन की खिड़की से एक अपील शुरू की। संत पापा ने कहा, "मैं वहां सामाजिक सद्भाव के लिए प्रार्थना करता हूँ और मैं सभी को उस हिंसा को समाप्त करने के लिए आमंत्रित करता हूँ जो उस प्रिय आबादी को इतनी पीड़ा पहुंचाती है।"

धर्माध्यक्ष डुमास के शब्द

संत पापा की हार्दिक अपील के बाद एन्से-ए-व्यू-मिरागोएन के धर्माध्यक्ष पियरे-आंद्रे डुमास ने वाटिकन रेडियो को बताया था कि कि वह धर्मबहनों के बदले में खुद को बंधक के रूप में पेश करना चाहते हैं। "उन महिलाओं का अपहरण करना जो गरीबों और युवाओं को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित करती हैं, एक ऐसा कार्य है जिसमें ईश्वर का न्याय होगा", धर्माध्यक्ष ने अपहरण को कलंक कहा, जो देश के चेहरे को घायल करने वाली हिंसा की कई घटनाओं में शामिल है।

धर्माध्यक्ष डुमास ने आज जारी एक नोट में, आठ बंधकों की मुक्ति के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया: "इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर हमारे विश्वास को परीक्षा में डाल दिया है, लेकिन यह अटल है।" उन्होंने आगे कहा, “हमने ईश्वर से "प्रार्थना" की और "उसने हमें हमारे परीक्षणों में मजबूत बनाया है और हमारे कैदियों को वापस लाया है। उसने कठोर दिलों को बदल दिया है और हैती को सभी बुराईयों से मुक्त कर देगा, ताकि उसके सभी बच्चे खुश रह सकें।" अमूल्य स्वतंत्रता के आनंद को जानें। कलीसिया हैती में न्याय और शांति के युग के आगमन के लिए प्रतिबद्ध है।"

प्रार्थना में हैती की कलीसिया

24 जनवरी को हैती काथलिक कलीसिया ने धर्मबहनों और सभी अपहृत लोगों के लिए प्रार्थना, मनन-ध्यान और पवित्र साक्रामेंट की आराधना का एक दिन आयोजित किया था। "ईश्वर के बच्चों की अविभाज्य गरिमा को रौंदना बंद करें!", एक संयुक्त नोट में महाधर्माध्यक्ष मेसिडोर और हैती के धर्मसंघीय सम्मेलन के अध्यक्ष फादर मोराचेल बोन्होमे ने सभी हैती के विश्वासियों को "बंदियों की रिहाई के लिए निरंतर प्रार्थनाओं की एक श्रृंखला आयोजित करने" के लिए आमंत्रित किया था और आज मुक्ति का शुभ समाचार है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 January 2024, 15:18