खोज

2022.07.26 अफ़्रीका और मेडागास्कर के एपिस्कोपल सम्मेलनों की संगोष्ठी का लोगो 2022.07.26 अफ़्रीका और मेडागास्कर के एपिस्कोपल सम्मेलनों की संगोष्ठी का लोगो 

एसईसीएएम-सीसीईई की 7वीं संगोष्ठी अफ्रीका और यूरोप में धर्मसभा पर चर्चा

अफ्रीका और यूरोप में काथलिक धर्माध्यक्षों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाने वाला संयुक्त सेमिनार केन्या की राजधानी में युवा लोगों पर विशेष ध्यान देने के साथ शुरू हो रहा है।

वाटिकन न्यूज

नैरोबी, गुरुवार, 25 जनवरी 2024 : यूरोपीय और अफ़्रीकी धर्माध्यक्षों के प्रतिनिधि इस सप्ताह नैरोबी में अपने सातवें संयुक्त सेमिनार के लिए एकत्र हुए हैं, जिसमें अफ़्रीका और मेडागास्कर के एपिस्कोपल सम्मेलनों की संगोष्ठी (एसईसीएएम) और यूरोप के धरमाध्यक्षीय सम्मेलनों की परिषद (सीसीईई) को एक साथ लाया जाएगा।

एसईसीएए-सीसीईई  सेमिनार अफ्रीका और यूरोप की कलीसियाओं के बीच गहरी एकता और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए 2004 में शुरू हुए।

एसईसीएएम के महासचिव फादर राफेल सिम्बाइन जूनियर ने कार्यक्रम से पहले जारी एक प्रेस बयान में कहा, अपनी स्थापना के बाद से "सहयोग संवाद और आपसी समझ के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है।"

युवाओं की बात सुनने पर ध्यान दें

23-26 जनवरी तक चलने वाली यह बैठक, "धर्मसभा: अफ्रीका और यूरोप एक साथ चलना" विषय के तहत आयोजित की गई है, और इसमें "दोनों महाद्वीपों में युवाओं की आवाज़ सुनने, कलीसिया के भविष्य को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने" पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।"

बयान के अनुसार, यह "तेजी से वैश्विक होते संदर्भ में चर्च के मिशन में नए क्षितिज की ओर देखते हुए अतीत की समृद्ध चर्चाओं को आगे बढ़ाएगा।"

कार्यवाही बुधवार को नैरोबी के महाधर्माध्यक्ष फिलिप अर्नोल्ड सुबीरा एनीलो के स्वागत भाषण से शुरू हुई, जिसके बाद एसईसीएएम और सीसीईई अध्यक्षों की परिचयात्मक टिप्पणी हुई।

विषयों पर चर्चा और मुख्य वक्ता

सेमिनार के मुख्य आकर्षणों में संत पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक संविधान 'प्रेदिकाते इवेंजेलुम' के संदर्भ में रोमन कूरिया और दुनिया में कलीसिया के लिए इसकी सेवा के संदर्भ में उभरते सिनोडल कलीसिया को समझने पर प्रस्तुतियां और चर्चाएं शामिल हैं।

प्रतिभागी "सिनॉडालिटी पर धर्मसभा के पहले सत्र के महाद्वीपीय प्रभावों के बारे में जानकारी" भी तलाशेंगे, जो अक्टूबर 2023 में रोम में एक संश्लेषण रिपोर्ट के साथ संपन्न हुआ था।

मुख्य वक्ताओं में किंशासा (कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य) के कार्डिनल फ्रिडोलिन अंबोंगो बेसुंगु, लक्ज़मबर्ग के कार्डिनल जीन-क्लाउड होलेरिक, विनियस (लिथुआनिया) के महाधर्माध्यक्ष गिंटारस ग्रुसास, ज़ाई-ज़ई, (मोजाम्बिक) के धर्माध्यक्ष लुसियो एंड्रीस मुआंदुला, फ्रांस के महाधर्माध्यक्ष एलेक्जेंडर जोली रेनेसऔर कोंडोआ और तंजानिया के धर्माध्यक्ष बर्नार्डिन फ्रांसिस एमफुम्बुसा शामिल हैं।

कार्यवाही के दूसरे दिन में "धर्मसभा प्रक्रिया के आलोक में कलीसिया अफ्रीका और यूरोप में युवाओं की बात कैसे सुन सकती है" विषय पर चर्चा और शुक्रवार को अंतिम वक्तव्य जारी करना और समापन मिस्सा समारोह शामिल है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 January 2024, 15:41