खोज

रात्तसिंगर पुरस्कार समारोह,  तस्वीरः 30.11.2023 रात्तसिंगर पुरस्कार समारोह, तस्वीरः 30.11.2023  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

रात्तसिंगर पुरस्कार, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की विरासत

वाटिकन में गुरुवार को रात्तसिंगर न्यास द्वारा ईशशास्त्री एवं धर्मतत्व वैज्ञानिक पाब्लो ब्लान्को सार्तो और दार्शनिक फ्रांसेक तोराल्बा को रात्तसिंगर पुरस्कार से नवाज़ा गया।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 1 दिसम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में गुरुवार को रात्तसिंगर न्यास द्वारा ईशशास्त्री एवं धर्मतत्व वैज्ञानिक पाब्लो ब्लान्को सार्तो और दार्शनिक फ्रांसेक तोराल्बा को रात्तसिंगर पुरस्कार से नवाज़ा गया।

संवाद का उज्ज्वल, साहसी उदाहरण

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने पुरस्कार प्रदान करते हुए इस अवसर पर सेवानिवृत्त स्वर्गीय सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विचार के महत्व को याद किया, जबकि न्यास के अध्यक्ष फादर फेदरीको लोम्बार्दी ने कहा कि उन्होंने हमें सत्य की खोज करना सिखाया।    

कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने कहा कि एक वर्ष पूर्व इस धरती को छोड़ चले सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने "विनम्रता, प्रयास और दृढ़ता के साथ तर्क और विश्वास के दो खुले पंखों के साथ ऊंची उड़ान भरने का दृष्टिकोण हमारे समक्ष प्रस्तुत किया।" उन्होंने कहा कि यही "कलीसिया के भविष्य के मार्ग में जीवित और उपयोगी बनाई जाने वाली फलदायी विरासत है।"

सन्त पापा बेनेडिक्ट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि वे "एक मेषपाल और आस्था के शिक्षक" और "संवाद का एक उज्ज्वल और साहसी उदाहरण" हैं, जिन्होंने "मनुष्य और सृष्टि एवं विश्व की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थिति के बारे में जागरूकता की शिक्षा दी।"  

बेनेडिक्ट 16 वें की प्रेरणा

कार्डिनल पारोलीन ने कहा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा उजागर विषयों और समस्याओं ने कलीसिया को उन गहन कारणों को समझने में योगदान दिया जिससे वर्तमान विश्व पीड़ित है। इसके लिये, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रकाशित विश्वपत्र कारितास इन वेरितास का पाठ हितकर होगा, जिसने सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरिताई को भी प्रभावित किया है और जिसके फलस्वरूप लाओदातो सी और फ्रेतेल्ली तूती जैसे विश्व पत्र प्रकाशित हो सके।

कार्डिनल महोदय ने याद किया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें कलीसिया के उस समय मार्गदर्शक बने जब कलीसिया कुछेक पुरोहितों के यौन दुराचार जैसे संकट से गुज़र रही थी। उन्होंने कहा कि स्थिति की गम्भीर को समझते बेनेडिक्ट 16 वें ने उस समय समस्या के समाधान हेतु जो उपाय सुझाये वे आज भी सबके लिये मार्गदर्शक हैं।

बेनेडिक्ट 16 वें पदत्याग के विषय में उन्होंने कहा कि "उन्होंने अंतरंग पीड़ा के साथ ऐसा किया, तथापि सच्चाई के प्रति विनम्र सम्मान के साथ, कलीसिया को सुनने, न्याय और कठोरता, रूपांतरण और रोकथाम के पथ पर उन्मुख हेते हुए ऐसा किया" उन्होंने कहा कि बेनेडिक्ट 16 वें का पदत्याग "स्थिति की स्पष्ट और उचित दृष्टि, कलीसियाई शासन के अभ्यास में ज़िम्मेदारी तथा ईश्वर एवं मनुष्यों के सामने विनम्रता का एक सराहनीय संश्लेषण था।"

रात्तसिंगर न्यास के अध्यक्ष

इसी बीच, न्यास के अध्यक्ष फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि बेनेडिक्ट 16 वें ने हमें सत्य की खोज करना सिखाया है। उन्होंने कहा, "जोसेफ रात्तसिंगर ने कभी भी अपनी खुद की विचार प्रणाली बनाने या अपना खुद की पाठशाला स्थापित करने का इरादा नहीं किया था, लेकिन उन्होंने हमें लोगों के बीच संवाद में तर्कणा को हमेशा 'खुला' रखते हुए, अनुशासन और महान धार्मिक परंपराओं को समेटते हुए तर्कणा की शक्ति और विश्वास की रोशनी में सत्य की तलाश करना सिखाया।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 December 2023, 11:33