खोज

2019.04.16संघर्ष का समय, गाजा पट्टी, युद्ध, बच्चे 2019.04.16संघर्ष का समय, गाजा पट्टी, युद्ध, बच्चे 

गाजा पल्ली पुरोहित: 'मैं हमले के पीड़ितों को जानता था'

गाजा में होली फैमिली काथलिक पल्ली के पुरोहित फादर गाब्रियल रोमानेली ने पल्ली परिसर में शरण लेने वाली दो ख्रीस्तीय महिलाओं की इजरायली स्नाइपर्स द्वारा की गई हत्या पर दुख व्यक्त किया।

वाटिकन न्यूज

गाजा, सोमवार 18 दिसंबर 2023 : शनिवार को गाजा में होली फैमिली काथलिक पल्ली के परिसर के अंदर गिरजाघर से बाहर निकलते समय एक इजरायली स्नाइपर ने एक मां और एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।

वाटिकन न्यूज़ से बात करते हुए, पल्ली पुरोहित फादर गाब्रियल रोमानेली ने अपने दो पल्लीवासियों की हत्या पर शोक व्यक्त किया।

 उन्होंने कहा, "स्थिति पहले ही त्रासदी से आगे बढ़ चुकी है। संघर्षविराम के दिनों के बाद, अल ज़िटौन का क्षेत्र बहुत सक्रिय होना शुरू हो गया, जिसमें कई बमबारी हुई।"

हमले से पहले की रात, पल्ली परिसर के आसपास के क्षेत्र में बमबारी तेज हो गई, जिससे गिरजाघर के अंदर तीन लोग घायल हो गए।

गाजा में काथलिक पल्ली पर हमला

येरूसालेम के लैटिन प्राधिधर्माध्यक्ष ने एक बयान जारी कर कहा कि एक इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) टैंक ने एक रॉकेट दागा जो चारिटी धर्मबहनों के कॉन्वेंट में गिरा, इसमें इमारत का जनरेटर नष्ट हो गया और भीषण आग लग गई। घर क्षतिग्रस्त हो गया।

बाद में शनिवार को, एक इजरायली स्नाइपर ने एक बुजुर्ग महिला नाहिदा खलील एंटोन और उनकी बेटी समर कमल एंटोन को गोली मार दी, जो कथित तौर पर गिरजाघर की इमारत से बाहर निकले थे और धर्मबहनों कॉन्वेंट की ओर चल रहे थे।

रविवार को, संत पापा फ्राँसिस ने पल्ली पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि अंदर कोई आतंकवादी नहीं छिपा है, बल्कि केवल "परिवार, बच्चे, बीमार और विकलांग लोग और धर्मबहनें हैं।"

उन्होंने कहा, "कुछ लोग कहते हैं, 'यह आतंकवाद है। यह युद्ध है।' हाँ, यह युद्ध है। यह आतंकवाद है।'' इसीलिए पवित्रशास्त्र पुष्टि करता है कि 'ईश्वर युद्ध रोकता है... धनुष तोड़ता है, भाले को टुकड़े-टुकड़े कर देता है'। (भजन 46:10) आइए, हम शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना करें।''

सक्रिय काथलिक परिवार

रॉबर्टो सेटेरा के साथ साक्षात्कार में, फादर रोमानेली ने कहा कि वे नाहिदा और समर के साथ-साथ होली फैमिली पल्ली के सभी विश्वासियों को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं।

उन्होंने पुष्टि की, "जिस नाहिदा मां की हत्या की गई और उसकी बेटी समर, बहुत प्रतिभाशाली लोग थे।"  जिस महिला समर की हत्या की गई थी, वह मदर तेरेसा धर्मबहनों कॉन्वेंट में रसोइया थी। माँ और बेटी दोनों सभी गतिविधियों में भाग लेती थी।

फादर रोमानेली ने कहा कि नाहिदा महिला संघ, संत ऐनी समूह के साथ-साथ अन्य पल्ली समूहों का हिस्सा थी, जो अक्सर अपने बच्चों और पोते-पोतियों को लाती थी।

उन्होंने कहा, “समर ने कई ज़िम्मेदारियाँ निभाईं। हमें  युवाओं के साथ और संत ऐनी समूह की कई गतिविधियाँ आयोजित करने में मदद की। हर कोई, पूरा एंटोन परिवार से और पल्ली से बहुत जुड़ा हुआ है। यह बहुत बड़ा दुःख है।”

शांति के लिए प्रार्थना

फादर रोमानेली ने सभी से इज़राइल-हमास युद्ध की समाप्ति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

फादर रोमानेली ने कहा, "इस पवित्र भूमि पर शांति आए।आइए, हम प्रार्थना करते रहें कि यह सब, यह बेतुकापन समाप्त हो... जैसा कि हमने कई बार दोहराया है, युद्ध का एक महीना, युद्ध का एक घंटा और युद्ध का एक मिनट, केवल पीड़ितों की संख्या बढ़ाता है और लोगों को शांति, दैनिक जीवन से वंचित करता है।

"मैं सभी से माता मरियम की सांत्वना, युद्ध की समाप्ति और सभी के लिए शांति, येरूसालेम के लिए, इस पवित्र भूमि के सभी निवासियों, फिलिस्तीन और इज़राइल दोनों के लिए शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए कहता हूँ।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 December 2023, 15:59