खोज

कारितास इंटरनेशनल दल के साथ संत पापा फ्राँसिस कारितास इंटरनेशनल दल के साथ संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

पवित्र भूमि : कारितास इंटरनेशनल ने किया तत्काल युद्धविराम का आह्वान

कारितास इंटरनेशनल ने तत्काल युद्ध विराम हो, के समर्थन में, 18 दिसंबर को आयोजित वैश्विक कार्रवाई दिवस में भाग लिया, जो मानवीय तबाही और निर्दोष लोगों की जान को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए गाजा पट्टी और इजराइल में तत्काल युद्धविराम का खुला आह्वान है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (रेई) : कारितास इंटरनेशनल और राष्ट्रीय कारितास संघ के 162 देशों ने इस पहल में भाग लिया, जिनमें कारितास एम ओ एन ए (मध्यपूर्व एवं उत्तरी अफ्रिका) तथा कारितास येरूसालेम भी शामिल थे। इस याचिका में दुनियाभर के 800 से अधिक संगठन शामिल हैं और पहले ही 3.5 मिलियन से अधिक हस्ताक्षर प्राप्त हो चुके हैं।

कारितास इंटरनैशनल के महासचिव अलिस्तेर डटन ने कहा, “इस वैश्विक कार्रवाई दिवस पर, हम पवित्र भूमि में सभी पक्षों से तत्काल युद्धविराम का आग्रह करते हैं। दुनिया भर के लोगों को एकजुट होना चाहिए और एक एकजुट वैश्विक आवाज के साथ कहना चाहिए, 'बहुत हो गया! युद्धविराम हो! इस क्रूर बमबारी को रोको!' अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक नेताओं को इजराइल और हमास से आग्रह करना चाहिए: पवित्र भूमि में गोलीबारी बंद करो; संघर्ष से प्रभावित सभी नागरिकों को सुरक्षा करें; अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करें; मानवीय पहुंच और सुरक्षा की गारंटी; सभी बंधकों और मनमाने ढंग से विस्तृत विवरण देनेवालों को रिहा करें।"

श्री डटन हाल ही में येरूसालेम में कारितास स्टाफ के साथ समय बिताने और वेस्ट बैंक में बेथलेहम एवं रामल्ला का दौरा करने के लिए पवित्र भूमि पर थे, जहां संगठन संचालित होता है। उन्होंने कहा, “संघर्ष की शुरुआत के दो महीने से अधिक समय बाद, इस संघर्ष की क्रूरता भयावह है, जिसके विनाशकारी परिणाम स्वरूप गाजा पट्टी में 2.2 मिलियन लोग सुरक्षा की तलाश कर रहे हैं। करीब 20 हजार लोग मारे गये हैं, कई लोग घायल, विस्थापित और बंधक के रूप में हैं और इनमें से कई बच्चे हैं। न उनके लिए कोई सामग्री की आपूर्ति हो रही है, न स्वास्थ्य देखभाल, पानी, बिजली, हीटर, प्रकाश और सुरक्षा की कोई सुविधा है। पवित्र भूमि में लोगों का क्रूर नरसंहार समाप्त होना चाहिए!"  

आज के वैश्विक कार्रवाई दिवस में शामिल होते हुए, कारितास इंटरनैशनल ने तत्काल युद्धविराम के लिए अपना आह्वान दोहराया।

-    पूरे गाजा में तत्काल निर्बाध सुरक्षित मानवीय पहुंच प्रदान की जाए, और बड़े पैमाने पर सहायता कार्यों और निजी क्षेत्र के आपूर्तिकर्ताओं को अनुमति मिले, जिसमें करीम अबू सलेम क्रॉसिंग को फिर से खोलना भी शामिल है। मौलिक सेवाओं : जैसे, पानी, बिजली, संचार और मानवीय एवं एवं भोजन, बुनियादी घरेलू सामान तथा ईंधन की वाणिज्यिक डिलीवरी को विश्वसनीय रूप से पुनः स्थापित किया जाए।

-    जिनेवा सम्मेलन के अनुसार नागरिकों और लड़ाकों के बीच अंतर करते हुए नागरिकों की रक्षा करना;

-    अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी कानून और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का सम्मान किया जाए।

-    बंधक बनाए गए नागरिकों और मनमाने ढंग से हिरासत में लिए गए सभी लोगों को तुरंत और बिना शर्त रिहा किया जाए।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 December 2023, 17:02