खोज

सीईपीएसीएस सामूहिक उद्घाटन मिस्सा के बाद सामूहिक फोटो- डॉ. रफ़िनी के साथ कार्डिनल अंबोंगो और लागोस महाधर्माध्यक्ष अल्फ्रेड मार्टिंस... सीईपीएसीएस सामूहिक उद्घाटन मिस्सा के बाद सामूहिक फोटो- डॉ. रफ़िनी के साथ कार्डिनल अंबोंगो और लागोस महाधर्माध्यक्ष अल्फ्रेड मार्टिंस... 

50 पर सीईपीएसीएस: संचार विभाग के प्रीफेक्ट ने परस्पर जुड़ने का आह्वान किया

परमधर्मपीठीय संचार विभाग के प्रीफेक्ट डॉक्टर पावलो रुफिनी ने संचार के लिए पैन अफ़्रीकी समिति (सीईपीएसीएस) की ऐतिहासिक 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए नाइजीरिया के लागोस का दौरा करते हुए कहा है कि संचार का असली उद्देश्य संवाद और रिश्ते बनाना है।

वाटिकन न्यूज़

लागोस, सोमवार 20 नवम्बर 2023 : डॉ. पावलो रुफ़िनी संचार के लिए पैन अफ़्रीकी समिति की ऐतिहासिक 50वीं वर्षगांठ के लिए नाइजीरिया के लागोस में हैं। सीईपीएसीएस महाद्वीप पर सामाजिक संचार धर्मप्रचार का नेतृत्व करने के लिए अफ्रीकी धर्माध्यक्षों द्वारा बनाई गई इस संस्था का गठन 1973 में किया गया था। इसका गठन द्वितीय वाटिकन महासभा के पोस्ट-कंसिलियर दस्तावेज़, कम्युनियो एट प्रोग्रेसियो के जवाब में किया गया था।

डॉ. रुफ़िनी कार्डिनल अंबोंगो के साथ
डॉ. रुफ़िनी कार्डिनल अंबोंगो के साथ

नाइजीरिया के लागोस के होली क्रॉस महागिरजाघऱ में रविवार सुबह बोलते हुए, डॉ. रुफ़िनी ने कहा कि संचार केवल जानकारी देने से कहीं अधिक है और यह व्यक्तित्वों और मीडिया का अभ्यास करने वालों से भी अधिक है।

संचार: एक धर्मसभा कलीसिया को बढ़ावा देने की दिशा में

डॉ. रुफ़िनी ने कहा कि सीईपीएसीएस स्वर्ण जयंती, उत्सव के बारे में होनी चाहिए और ईश्वर के लोग जो एक साथ मिलकर अधिक ख्रीस्तीय संचार शैली की ओर बढ़ने के तरीकों की खोज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संचार का मूल दृष्टिकोण आपस में जुड़ने और संबंध बनाने के बारे में होना चाहिए।

अफ्रीका के कई काथलिक धर्माध्यक्ष 50वीं वर्षगांठ के लिए लागोस में एकत्र हुए हैं, जिसका विषय है "50 पर सीईपीएसीएस: सामाजिक संचार के माध्यम से अफ्रीका में एक धर्मसभा कलीसिया को बढ़ावा देने की ओर।"

दो दिवसीय उत्सव और सम्मेलन मंगलवार, 21 नवंबर को समाप्त होगा। दो दिवसीय सभा के दौरान, कई धर्माध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय संचार विशेषज्ञ अफ्रीका में कलीसिया मीडिया प्रेरिताई को फिर से लॉन्च करने के लिए कागजात प्रस्तुत करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 November 2023, 16:51