खोज

गाजा शहर में ग्रीक ऑर्थोडॉक्स संत पोर्फिरियस गिरजाघऱ में अंतिम संस्कार में शामिल हुए विश्वासीगण गाजा शहर में ग्रीक ऑर्थोडॉक्स संत पोर्फिरियस गिरजाघऱ में अंतिम संस्कार में शामिल हुए विश्वासीगण 

कलीसियाओं ने गाजा में ग्रीक ऑर्थोडॉक्स इमारत पर हवाई हमले की निंदा की

संत पोर्फिरियोस ग्रीक ऑर्थोडॉक्स गिरजाघऱ के निकट एक इमारत पर हवाई हमले में वहां शरण ले रहे कई लोगों की मौत हो गई और कलीसियाओं ने इसकी कड़ी निंदा की है।

वाटिकन न्यूज़

गाजा, शनिवार 21 अक्टूबर 2023 : गाजा में संत पोर्फिरियोस ग्रीक ऑर्थोडॉक्स गिरजाघऱ के परिसर के भीतर एक इमारत पर हवाई हमले के दौरान गुरुवार शाम, 19 अक्टूबर को एक ही परिवार के 10 सदस्यों सहित कम से कम 17 ख्रीस्तीय मारे गए। कथित तौर पर कई अन्य लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।

ग्रीक ऑर्थोडॉक्स अधिकारी के अनुसार, यह इमारत, जो गाजा में सबसे पुराने गिरजाघऱों में से एक है, इजरायली मिसाइल हमलों के कारण हुए विस्फोट में ढह गई। लगभग दो सप्ताह पहले जब युद्ध शुरू हुआ था तब लगभग 400 लोगों को परिसर में आश्रय मिला था। जिनमें अधिकतर ख्रीस्तीय थे।

ऑर्थोडॉक्स अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें ख्रीस्तीय और मुस्लिम शरणार्थी परिवार शामिल हैं, जो नष्ट हुई इमारत के निकट गिरजाघर में शरण लिये हुए थे, जिस पर सीधा हमला नहीं हुआ।

एड टू द चर्च इन नीड (एसीएन) के अनुसार, पीड़ितों में कई युवा ख्रीस्तीय भी शामिल हैं, जो येरूसालेम के लैटिन धर्मप्रांत द्वारा संचालित ख्रीस्तीय युवाओं के लिए "रोजगार सृजन परियोजना" का हिस्सा थे।

यह इमारत होली फ़ामिली काथलिक गिरजाघर से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है, जहाँ 500 से अधिक ख्रीस्तीय शरण लिए हुए हैं।

ग्रीक ऑर्थोडॉक्स परिसर के कई परिवारों को होली फामिली पल्ली गिरजाघर में स्थानांतरित होना पड़ा है, जो पहले से ही भरा हुआ है। एसीएन के सूत्रों के मुताबिक, काथलिक परिसर पर गुरुवार शाम भी अचेत करने वाले बमों से हमला किया गया।

एक युद्ध अपराध जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता

 अपने बयान में ग्रीक ऑर्थोडॉक्स अधिकारी ने कड़े शब्दों में हमले की निंदा की।

19 अक्टूबर को जारी एक बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि "गिरजाघरों और उससे संबंधित संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है, साथ ही उन आश्रयों को भी निशाना बनाया जा रहा है जहाँ निर्दोष नागरिकों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं को रखा जाता है, जिन्होंने पिछले तेरह दिनों के दौरान आवासीय क्षेत्रों पर इजरायली बमबारी के परिणामस्वरूप अपने घर खो दिए हैं। यह एक युद्ध अपराध है जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।”

कीसियाओं की विश्व परिषद (डब्ल्यूसीसी) ने भी हमले की कड़ी निंदा की है।

डब्ल्यूसीसी महासचिव रेभ. जेरी पिल्ले ने कहा, "हम एक पवित्र परिसर पर इस अचेत करने वाले बम हमलों की निंदा करते हैं और विश्व समुदाय से गाजा में अस्पतालों, स्कूलों और पूजा घरों सहित शरणार्थी आश्रयों के लिए सुरक्षा लागू करने का आह्वान करते हैं।" "हमारी प्रार्थनाएँ उन सभी घायलों के उपचार के लिए हैं, साथ ही प्राधिधर्माध्यक्ष थियोफिलोस द्वितीय और मसीह में हमारे सभी ग्रीक ऑर्थोडॉक्स भाइयों और बहनों के प्रति हमारी संवेदनाएँ हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 October 2023, 16:19