साक्रोफ़ानो में आध्यात्मिक साधना पर हैं धर्मसभा के प्रतिभागी
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 2 अक्टूबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : 4 अक्टूबर को धर्माध्यक्षों के धर्मसभा की सोलहवीं साधारण महासभा के उद्घाटन से पहले, धर्मसभा के सदस्य, भाईचारे के प्रतिनिधि और विशेष आमंत्रित लोग 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आध्यत्मिक साधना में भाग ले रहे हैं। आध्यत्मिक साधना रोम से लगभग 30 किमी दूर साक्रोफ़ानो में फ्रातेर्ना दोमुस रिट्रीट हाउस में हो रहा है। ख्रीस्तीय एकता वर्धक जागरण प्रार्थना "टुगेदर" (एकसाथ) में भाग लेने के बाद धर्मसभा के प्रतिभागी शनिवार शाम को साक्रोफ़ानो पहुंचे। वे मंगलवार शाम तक आध्यात्मिक साधना में रहेंगे.
उनका दिन सुबह 8:45 बजे प्रभात वंदना से शुरु होता है, जिसके दौरान बेनेडिक्टिन मठवासी और पूर्व मठाधीश मदर मारिया इग्नासिया अंजेलिनी एक संक्षिप्त मनन-ध्यान प्रदान करेंगी। प्रचारकों के धर्मसमाज के पूर्व मास्टर, फादर तिमोथी पीटर जोसेफ रैडक्लिफ, सुबह दो उपदेश देंगे (रविवार को 9:30 बजे और 11:30 बजे; सोमवार और मंगलवार को 9:15 बजे और 11:30 बजे)। आध्यात्मिक साधना करने वालों के पास मौन व्यक्तिगत प्रार्थना के लिए भी समय होगा।
दोपहर को समूह में वार्तालाप होंगे। पवित्र मिस्सा से पहले शाम 6:45 बजे मदर मारिया इग्नासिया अंजेलिनी दूसरा प्रवचन देंगी। पवित्र मिस्सा के बाद रात्रि भोज है।
रविवार 1 अक्टूबर
सुबह की प्रार्थना के दौरान मदर अंजेलिनी के मनन-चिंतन का विषय था "एक साथ चलने के लिए, अस्वीकृत पत्थर येसु से मिलना आवश्यक है।"
फादर तिमोथी रैडक्लिफ का पहला प्रवचन "आशा के विरुद्ध आशा" पर केंद्रित था। उनके दूसरे प्रवचन का शीर्षक था "हमारी निकटता ईश्वर से और ईश्वर की निकटता हमसे।" दूसरे प्रवचन को बीच में रोक दिया गया था जिससे कि वे संत पापा फ्राँसिस के साथ देवदूत प्रार्थना के पाठ में भाग ले सकें।
पवित्र मिस्सा की शुरुआत से पहले, मदर मारिया इग्नासिया अंजेलिनी ने छब्बीसवें रविवार के सुसमाचार पर आधारित मनन-चिंतन प्रस्तुत किया, जिसकी प्रस्तावना लिसिउस का संत तेरेसा के एक उद्धरण से की, जिसका पर्व 1 अक्टूबर को मनाया जाता है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here