खोज

2023.10.20 संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के अवशेष ने युवाओं को इस आयोजन के लिए तैयार करने में मदद की है 2023.10.20 संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के अवशेष ने युवाओं को इस आयोजन के लिए तैयार करने में मदद की है 

जीसस यूथ इंडिया: 'जागो और आगे बढ़ो' एक मिशनरी आह्वान!

जागो जीसस यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस इंडिया 2023 पूरे भारत से 17,000 से अधिक ख्रीस्तीय युवाओं का स्वागत करता है ताकि वे सुसमाचार का प्रचार करने और मसीह के प्यार को फैलाने के लिए मिशनरियों के रूप में 'जागें और आगे बढ़ें'।

एंड्रिया रेगो  

बेंगलुरु, शनिवार 21 अक्टूबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : भारत भर से लगभग 17,500 जीसस यूथ 21 से 24 अक्टूबर तक जागो नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम जीसस यूथ नेशनल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

बेंगलुरु के क्राइस्ट विश्वविद्यालय और आसपास के क्षेत्रों में होने वाले जागो सम्मेलन में आसपास के 1,500 से अधिक परिवार भाग ले रहे हैं। उपस्थित लोगों में बच्चे, युवा, दम्पति और वरिष्ठों से लेकर धर्मबहनें, पुरोहितगण, धर्माध्यक्ष और कार्डिनल तक शामिल हैं।

सम्मेलन में सेमिनारों, जीवंत संगीतमय रातों, चुनौतीपूर्ण कार्यशालाओं और प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है। विश्वासीगण अपने साक्ष्यों को साझा करने, पवित्र मिस्सा समारोह और पवित्र संस्कार की आराधना में भी शामिल होंगे।

जीसस यूथ करिश्माई आध्यात्मिकता वाला एक अंतर्राष्ट्रीय काथलिक आंदोलन है। इस आंदोलन को परमधर्मपीठ द्वारा अनुमोदित "परमधर्मपीठीय अधिकार के तहत ख्रीस्तीय विश्वासियों का अंतरराष्ट्रीय निजी संघ" के रूप में मान्यता दी गई है।

संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के अवशेष के साथ एक जुलूस
संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के अवशेष के साथ एक जुलूस

'जागो यात्रा' क्या है?

"जागो यात्रा" तब शुरू हुई जब गोवा और दमाओ के महधर्माध्यक्ष और भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीबीआई) के अध्यक्ष कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ ने सीसीबीआई की 34 वीं आम सभा में "जागो 2023" का लोगो लॉन्च किया।

पूरे देश में काथलिक कलीसिया में मिशनरी भावना को फिर से जगाने के प्रयास में, सम्मेलन का विषय "जागो और आगे बढ़ो" है। यह युवाओं से "मसीह में एक मिशनरी के रूप में जागने और प्रेम फैलाने" का आग्रह करता है।

जागो यात्रा को मनाने के लिए संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के अवशेष को पूरे देश के महाधर्मप्रांतों में ले जाया गया। सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी यात्रा शुरू करने से पहले हजारों लोगों ने अपनी-अपनी पल्लियों में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के अवशेष को आदर सम्मान दिया।

बेंगलुरु में युवा इकट्ठा होने लगे
बेंगलुरु में युवा इकट्ठा होने लगे

'पवित्र आत्मा द्वारा सशक्त, जीवन बदल रहा है'

जीसस यूथ इंडिया के कलीसियाई सलाहकार और कन्नूर के धर्माध्यक्ष अलेक्स जोसेफ वडाकुमथला, "असंख्य युवाओं के जीवन को छूने और बदलने, उन्हें ईश्वर के प्रेम और अनुग्रह के प्रभावी मिशनरी बनने के लिए तैयार करने" हेतु जीसस यूथ आंदोलन की प्रशंसा करते हैं।

उन्होंने वाटिकन न्यूज़ को बताया कि जीसस यूथ आंदोलन "प्रार्थना, पवित्र मिस्सा और संगति के माहौल को बढ़ावा देता है जहां पवित्र आत्मा को चमत्कार करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।" धर्माध्यक्ष वडाकुमथला ने कहा, "जीवन बदल रहा है और आत्माएं अपने विश्वास में उद्देश्य और अर्थ ढूंढ रही हैं। युवा लोग "केवल विश्वास के बारे में नहीं सीख रहे हैं, वे इसे जी रहे हैं।”

धर्माध्यक्ष वडाकुमथला ने कहा कि धर्माध्यक्षों की परामर्श बैठक, जो जागो यात्रा के साथ ही होगी, भारतीय युवाओं की प्रेरितिक जरूरतों को समझने और उनकी ओर ध्यान देने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा, "यह सम्मेलन सिर्फ एक सभा नहीं है।" "यह एक दिव्य नियुक्ति है जहां दिलों में आत्माओं को नवीनीकृत किया जाएगा और मसीह के मिशन को बढ़ाया जाएगा।"

धर्माध्यक्ष वडकुमथला ने अपनी बातों को विराम देते हुए कहा, "जीसस यूथ युवा लोगों के जीवन में काम करने वाली पवित्र आत्मा की शक्ति का एक प्रमाण है।" "यह आशा, परिवर्तन और मिशन का आंदोलन है।"

जागो यात्रा स्थल पर एक वेदी स्थापित की गई है
जागो यात्रा स्थल पर एक वेदी स्थापित की गई है

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 October 2023, 16:28