खोज

2023.10.29 फादर इब्राहिम फाल्टास 2023.10.29 फादर इब्राहिम फाल्टास  

फादर फाल्टास: 'संत पापा पवित्र भूमि में युद्धविराम का आह्वान करने वाले एकमात्र नेता हैं'

फादर इब्राहिम फाल्टास येरूसालेम में पवित्र भूमि की निगरानी करने वाले पुरोहित हैं, जिन्होंने संत पापा फ्राँसिस द्वारा रविवार को उनका हवाला देते हुए इजरायल-हमास युद्ध में युद्धविराम का आह्वान करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि किसी ने भी गाजा के लोगों की जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया है।

वाटिकन न्यूज़

वाटिकन सिटी, सोमवार 30 अक्टूबर 2023 : "युद्धविराम होने दीजिए। हम भी फादर इब्राहिम की तरह युद्धविराम कहते हैं।" संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत पवित्र भूमि की निगरानी करने वाले पुरोहित का सीधा संदर्भ दिया और दुनिया भर के विश्वासियों को मध्य पूर्व में युद्धविराम के आह्वान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

मिस्र में जन्मे फ्रांसिस्कन मठवासी फादर इब्राहिम फाल्टास भावनाओं से अभिभूत हैं।

न केवल इसलिए कि उन्हें संत पापा द्वारा उद्धृत किया गया था, बल्कि इसलिए भी - जैसा कि उन्होंने वाटिकन न्यूज़ को समझाया था - "केवल इस दुनिया के सभी शक्तिशाली लोगों में से केवल संत पापा ने, 'युद्धविराम' शब्द का इस्तेमाल किया है, और कहा है कि युद्ध सभी की हार है। यह केवल संत पापा ही हैं जो ये अपील करते हैं।"

'कोई नहीं सुनता'

फादर फाल्टास ने हाल ही में इतालवी टेलीविजन कार्यक्रम ‘अ सुआ इमाजिने’ पर बात की थी, जिसका संत पापा, जैसा कि उन्होंने कई बार उल्लेख किया है, अक्सर देखते हैं।

टीवी स्क्रीन से, संत पापा फ्राँसिस फादर फाल्टास के शब्दों से प्रभावित हुए, जिसे उन्होंने दुनिया भर में साझा किया। "संघर्ष बंद करें," संत पापा ने चार बार दोहराया।


येरुसालेम से बोलते हुए फादर इब्राहिम ने कहा, "मैं संत पापा को धन्यवाद देना चाहता हूँ।" उनकी कृतज्ञता के साथ-साथ यह देखकर कड़वाहट भी है कि पृथ्वी के अन्य "शक्तिशाली लोगों" ने इस पुकार पर ध्यान नहीं दिया।

फादर फाल्तास ने कहा, "किसी ने नहीं सुनी; गाजा के इन लोगों की ज़रूरतें कोई नहीं सुनता जो बेघर हैं, बिना भोजन, बिजली, पानी, बिना किसी चीज़ के।" ।

गाजा पट्टी में हमले

उन्होंने कहा, "गाजा में लोग मारे गये हैं वहां बच्चे हैं, महिलाएं हैं, विकलांग लोग हैं। 24 दिनों में 10,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। गाजा में नष्ट हुए घरों के नीचे बहुत सारे बच्चे, बहुत सारी महिलाएं हैं।"

“कोई नहीं जानता कि इन लोगों की मदद कैसे की जाए। गाजा में, जीने में सक्षम होने के लिए आवश्यक चीजों सहित हर चीज की कमी है। और ये सभी, 20,000 से अधिक घायल लोग जिन्हें इलाज नहीं मिल सका और उन्हें बचाया नहीं जा सका। केवल संत पापा ही युद्धविराम का आह्वान कर रहे हैं। मुझे आशा है कि वे उनकी बात सुनेंगे!"

 होली फामिली पल्ली में लगभग 700 लोग

इस बीच, जैसे-जैसे गाजा पट्टी में जमीनी हमले तेज होते जा रहे हैं और मानवीय स्थिति बिगड़ती जा रही है, रिपोर्टें सामने आई हैं कि कुछ निवासियों का इंटरनेट कनेक्शन बहाल कर दिया गया है।

फादर इब्राहिम फाल्टास ने अवसर का लाभ उठाते हुए गाजा में होली फामिली पल्ली में आश्रय ले रहे अपने भाइयों और बहनों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि  संचार वापस आ गया है लेकिन यह स्थिर नहीं है। मैंने होली रोज़री की बहन सिस्टर नबीला सालेह और फादर यूसुफ से बात करने के लिए हर संभव प्रयास किया।"

उन्होंने कहा, “वे वहां इन लोगों के साथ हैं जो बहुत बीमार हैं। उनके पल्ली में लगभग 700 लोग रहते हैं, वहीं सोते हैं, वहीं खाते हैं, वहीं रहते हैं।"

हर किसी के लिए नरक

फादर फाल्टास ने कहा, "ज़रा कल्पना कीजिए कि एक गिरजाघऱ में 700 लोग हैं, जबकि पूरा गाजा घिरा हुआ है!" 

"गाजा में बीस लाख लोग रहते हैं, बिना भोजन के, बिना बिजली के, बिना पानी के, बिना दवा के, कुछ भी नहीं! यह वहां एक भयानक स्थिति है। लेकिन कौन सुनता है? कौन इन चीजों को देखता है?"

शनिवार को, सड़कों पर प्रदर्शनों को याद करते हुए, फ्रांसिस्कन पुरोहित ने जोर देकर कहा, लाखों लोगों ने "अपने शासकों से आग बुझाने, इस नरक को रोकने के लिए कहा। यह वास्तव में नरक है! गाजा के लोग नरक में रह रहे हैं, लेकिन हम भी, पूरे देश में पवित्र भूमि, अत्यंत कठिन समय जी रहे हैं। यह हर किसी के लिए नरक है।"

येरूसालेम में पवित्र भूमि की निगरानी करने वाले फादर इब्राहिम फाल्टास

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 October 2023, 16:27