खोज

यूआईएसजी यूआईएसजी 

यूआईएसजी : अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हरेक आप्रवासी की जिम्मेदारी है

सुपीरियर जेनेरलों के अंतरराष्ट्रीय संघ (यूआईएसजी) ने आप्रवासियों और शरणार्थियों के लिए इटली के राष्ट्रीय स्मरण दिवस को मनाने हेतु आप्रवासन नीति सिफारिशों की एक सूची जारी की।

वाटिकन न्यूज

यूआईएसजी के आप्रवासी और शरणार्थी नेटवर्क की संयोजिका कार्मेलाईट सिस्टर एलिसा बंदेओ ने कहा, “हम उन लोगों को अपना पीठ नहीं दिखा सकते जो प्रतिष्ठा एवं आशा की खोज में अपना जीवन जोखिम में डालते हैं।”

वे प्रवासन विषय पर नीतिगत सिफारिशों की एक सूची जारी किये जाने के अवसर पर बोल रही थीं, जिसे यूआईएसजी ने 3 अक्टूबर को प्रवासियों और शरणार्थियों के लिए इटली के राष्ट्रीय स्मरण दिवस पर प्रकाशित किया।

उन्होंने कहा, “आज, विकास के लिए एक समग्र, एकीकृत और समावेशी दृष्टिकोण, स्थानीय अनुभव को सुसंगतता और जवाबदेही के साथ वैश्विक निर्णय लेने से जोड़ना, पहले से कहीं अधिक जरूरी है।”

आप्रवासी एवं शरणार्थी के समर्थन में यूआईएसजी की नीति

सिस्टर बंदेओ ने कहा, "यूआईएसजी का मानना है कि सभी प्रवासियों और शरणार्थियों को सहायता प्रदान करना, उनके अधिकारों के पूर्ण सम्मान की गारंटी देना और मेजबान समुदायों के भीतर उनके एकीकरण की सुविधा प्रदान करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है।"

इस प्रकार, नीति अनुशंसाएँ भाषा शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण परियोजनाओं के माध्यम से आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों और अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों का समर्थन करने के महत्व पर जोर देती हैं।

उन्होंने यूरोप की यात्रा के खतरों, एकीकरण को बढ़ावा देने और साझा अंतरसांस्कृतिक प्रयासों में आप्रवासी और मेजबान समुदायों को शामिल करने के बारे में सटीक जानकारी की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

इसके अलावा, यूआईएसजी मीडिया कहानियों में बदलाव, समावेशन और एकीकरण को बढ़ावा देने और सहायता एजेंसियों, धार्मिक संस्थानों और मीडिया संगठनों के बीच गठबंधन स्थापित करने की भी बात की।

उन्होंने यूरोपीय संघ में सभी प्रवासियों के लिए नैतिक उपायों और निष्पक्ष, समान और कानूनी पहुंच का भी आह्वान किया।

नीति का उद्देश्य

ये सुझाव यूआईएसजी के साझेदारों और सहयोगियों, राष्ट्रीय सरकारों, अंतर सरकारी एजेंसियों, अंतरराष्ट्रीय विकास संगठनों, नागरिक समाज संगठनों के नेटवर्क और अधिक न्यायसंगत और टिकाऊ दुनिया के निर्माण के लिए समर्पित सद्भावना वाले सभी व्यक्तियों को निर्देशित किए गए हैं।

सिस्टर बंदेओ ने कहा, "जुलाई में आप्रवासन पर यूआईएसजी की धर्मबहनों के नेतृत्व में वार्ता से सिफारिशें सामने आईं, जो वैश्विक एकात्मक फंड के सहयोग से यूआईएसजी पहल वैश्विक स्तर पर मदद करनेवाली बहनों द्वारा आयोजित संवादों की श्रृंखला का दूसरा हिस्सा है।"

2022 में जान गंवाने वाले प्रवासियों के आंकड़े

3 अक्टूबर 2013 के लम्पेदूसा जहाज दुर्घटना के बाद स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन, समिति के अध्यक्ष, तारेके ब्रहेन ने पुष्टि की कि, विश्व स्तर पर, 2014 और 2022 के बीच 50,000 से अधिक प्रवासियों की मृत्यु हो गई है, जिसमें समुद्र में खोए हुए लोगों की गिनती नहीं है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 October 2023, 16:54