खोज

2022.07.19 फादर विटाली नोवाक सीएम और यूक्रेन में विंसेंशियन परिवार की मानवीय गतिविधियाँ 2022.07.19 फादर विटाली नोवाक सीएम और यूक्रेन में विंसेंशियन परिवार की मानवीय गतिविधियाँ 

अधिकांश यूक्रेनी अपने जीवन-यापन का खर्च वहन नहीं कर सकते

डी पॉल इंटरनेशनल की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 10 में से 9 यूक्रेनियों के पास अपने जीवन-यापन के खर्च को कवर करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है। चूँकि युद्ध ख़त्म होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है, यूक्रेनी मानवीय सहायता पर निर्भर हैं। संत विंसेंट डी पॉल के पर्व दिवस पर, हमने विंसेंसियन परोहितों से बातें की जो यूक्रेनियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं। सिस्टरर नीना बेनेडिक्टा क्रापिक, वीएमजेड द्वारा

सिस्टरर नीना बेनेडिक्टा क्रापिक, वीएमजेड द्वारा

ओडेसा, बुधवार 27  सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : दुनिया भर में बेघर लोगों को समर्पित चारिटी डी पॉल इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि यूक्रेन में 88% लोगों के पास अपने जीवन यापन के खर्च को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है। 30% से अधिक लोग दूसरे परिवार के साथ एक शयनकक्ष साझा करते हैं और 40% से अधिक लोग नहीं जानते कि वे अपने वर्तमान आवास में कितने समय तक रह पाएंगे।

 चारिटी डी पॉल यूक्रेन के सीईओ फादर विटाली नोवाक ने यूक्रेन की स्थिति पर वाटिकन न्यूज़ से बात की। उन्होंने चेतावनी दी कि बेरोज़गारी और कठिन जीवन स्थितियों के कारण इस सर्दी में यूक्रेन में बेघर और कड़ी सर्दी में सोने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

फादर विटाली कहते हैं, "यह रिपोर्ट वही दर्शाती है जो मैं और मेरी टीमें हर दिन देखते हैं - लोग अपना भरण-पोषण करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, रोजगार पाने में असमर्थ हैं और बहुत कठिन परिस्थितियों में रह रहे हैं।"

एक बड़ा प्रतिशत आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों (आईडीपी) का है, जिनमें से लगभग आधे युद्ध के दौरान दो बार विस्थापित हुए हैं। कई लोगों के पास अपने नए क्षेत्र में कोई दोस्त या परिवार नहीं है, जिससे आघात से निपटना और भी मुश्किल हो जाता है।

यूक्रेनियों का भरोसा मानवीय सहायता पर

चूँकि युद्ध ख़त्म होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है, यूक्रेनवासी खोई हुई या अनियमित आय की पूर्ति के लिए मानवीय सहायता, सरकारी सहायता और बचत पर निर्भर हैं।

डी पॉल यूक्रेन की टीम ने अपनी सेवाओं में भारी विस्तार किया, कभी-कभी भोजन, स्वच्छता सेवाओं और अन्य सहायता के साथ प्रतिदिन 30,000 लोगों को सहायता प्रदान की। उनकी सेवा पाने वाले अब सिर्फ बेघर लोग नहीं हैं।

फादर विटाली ने वाटिकन न्यूज़ को बताया, “युद्ध क्षेत्र से चले गए लोगों के पास जो भी संसाधन थे, वे खत्म हो रहे हैं। इसलिए, उनके लिए किराया चुकाना और कुछ आय प्राप्त करना कठिन होता जा रहा है। बहुत सारा व्यवसाय रुक गया, स्थानांतरित हो गया या पूरी तरह से नष्ट हो गया।”

चारिटी सबसे कमजोर लोगों के लिए नकदी, रोजगार सेवाओं और मनोवैज्ञानिक मदद सहित व्यापक समर्थन पर ध्यान केंद्रित करेगी।

डी पॉल यूक्रेन के सीईओ फादर विटाली नोवाक
डी पॉल यूक्रेन के सीईओ फादर विटाली नोवाक

संत विंसेंट डी पॉल एक प्रेरक

डी पॉल यूक्रेन संत विंसेंट डी पॉल से प्रेरित एक चारिटी संस्था है, वे विशेष रूप से युद्ध के दौरान उनकी मध्यस्ता से प्रार्थना करते हैं, क्योंकि उन्होंने उन लोगों की मदद की जो उस समय के युद्धों से सबसे अधिक प्रभावित थे और इसलिए वे संत की अपाधि को पाये।

27 सितंबर, संत विंसेंट डी पॉल के पर्वदिवस पर फादर विटाली ओडेसा में होंगे, जहां लोग तोपखाने की गोलाबारी से बच गए और उनके घरों की छतें और खिड़कियां टूट गईं। विंसेंसियन समुदाय इन लोगों के क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत करेगा।

संत विंसेंट डी पॉल के पर्व से पहले, चारिटी ने लंदन में "वाट डिड यू डू टू द रशियन्स" (रुसियों के लिए आपने क्या किया) नामक एक वृत्तचित्र का प्रीमियर भी किया। स्लोवाकिया के फिल्म निर्माता मिशाल फुलियर और जना ब्यूसेक कोवलसिकोवा की डॉक्यूमेंट्री, डीपॉल यूक्रेन और डीपॉल स्लोवाकिया के कर्मचारियों के कार्यों का अनुसरण करते हुए मानवीय सहायता पर निर्भर यूक्रेनियों की वास्तविकता को दर्शाता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 September 2023, 16:37