खोज

संत पापा फ्राँसिस प्राधिधर्माध्यक्ष बसिलियोस मार्थोमा मैथ्यूज तृतीय के साथ संत पापा फ्राँसिस प्राधिधर्माध्यक्ष बसिलियोस मार्थोमा मैथ्यूज तृतीय के साथ  (ANSA)

प्राधिधर्माध्यक्ष बसिलियोस मार्थोमा मैथ्यूज तृतीय ने विश्वास में एकता पर प्रकाश डाला

मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन कलीसिया और मलंकारा मेट्रोपॉलिटन प्राधिधर्माध्यक्ष बसिलियोस मार्थोमा मैथ्यूज तृतीय ने संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर अपने संबोधन में विभाजित दुनिया में एकता और करुणा के महत्व पर जोर दिया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार, 11 सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज, रेई) : 11 सितंबर को, मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन कलीसिया के मलंकारा मेट्रोपॉलिटन,  प्राधिधर्माध्यक्ष बसिलियोस मार्थोमा मैथ्यूज तृतीय ने संत पापा फ्राँसिस के साथ मुलाकात की। अपने संबोधन में प्राधिधर्माध्यक्ष ने संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला, संत पापा फ्राँसिस के विश्वपत्र फ्रातेल्ली तुती की शिक्षाओं को प्रतिबिंबित किया, और दोनों कलीसियाओं के बीच आगे के सहयोग और समझ के लिए हार्दिक निमंत्रण दिया।

एकता के प्रति एक साझा प्रतिबद्धता

संत पापा फ्राँसिस और सभा को संबोधित करते हुए,  प्राधिधर्माध्यक्ष मैथ्यूज तृतीय ने प्रेरित संत पौलुस के शब्दों का संदर्भ देकर शुरुआत की, जिसमें विश्वास की एकता और सभी ख्रीस्तियों को एक साथ बांधने वाली एकता पर जोर दिया गया। "एक शरीर और एक आत्मा है, जैसे आपको अपने बुलावे की एक आशा, एक प्रभु, एक विश्वास, एक बपतिस्मा के लिए बुलाया गया था; एक ईश्वर और सभी का पिता, जो सबसे ऊपर है और सभी के माध्यम से और सभी में है।" (एफे, 4:4-6) इस धर्मशास्त्रीय आधार ने दुनिया भर में ख्रीस्तियों के बीच मौजूद गहन एकता को रेखांकित किया।

'फ्रातेल्ली तुती' से प्रेरणा

प्राधिधर्माध्यक्ष बसिलियोस ने संत पापा फ्राँसिस के विश्वपत्र फ्रातेल्ली तुती से प्रेरणा ली, विशेष रूप से भले सामरी के संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने संत पापा फ्राँसिस को उद्धृत किया, "घायलों, अपने लोगों और पृथ्वी के सभी लोगों के लिए हम सभी की जिम्मेदारी है। आइए, हम हर पुरुष और महिला, युवा और बूढ़े की जरूरतों का ख्याल रखें। देखभाल और निकटता का वही भाईचारा की भावना जो भले सामरी को चिह्नित करती है।" इस भावना ने भाईचारे के बंधन को मजबूत करने और विश्व स्तर पर ख्रीस्तीय नेताओं के बीच एकता और करुणा की आवश्यकता पर जोर देने के लिए एक गहन प्रेरक के रूप में कार्य किया।

शांति, न्याय और गरिमा को बढ़ावा देना

प्राधिधर्माध्यक्ष बसिलियोस ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी बैठक केवल नेताओं के बीच एक संवाद नहीं थी, बल्कि शांति, न्याय, पारस्परिक देखभाल और प्रत्येक मानव व्यक्ति की गरिमा को बढ़ावा देने के लिए उनकी मंडलियों की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण थी। उन्होंने इस प्रतिबद्धता के अवतार के रूप में उनके एक साथ आने की कल्पना की और दोनों चर्चों को अपने साझा विश्वास के ताने-बाने में एकता और भाईचारे को बुनने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ख्रीस्तीय एकता को बढ़ावा देने के लिए विभाग का आभार

प्राधिधर्माध्यक्ष बसिलियोस ने ख्रीस्तीय एकता को बढ़ावा देने के लिए विभाग की हार्दिक सराहना की, "एक संस्था जिसने हमारे कलीसियाओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किया।" उन्होंने अपने बीच हुए द्विपक्षीय समझौतों के महत्व पर ध्यान दिया और इस बात पर जोर दिया कि ये समझौते केवल कानूनी दस्तावेज नहीं हैं, बल्कि येसु मसीह और उनके प्रेम के संदेश के प्रति उनकी साझा भक्ति की अभिव्यक्ति है।

सिनॉडल कलीसिया : एकता, भागीदारी और मिशन

प्राधिधर्माध्यक्ष बसिलियोस ने अक्टूबर 2023 में धर्माध्यक्षों के धर्मसभा की आगामी आम सभा के विषय पर प्रकाश डाला, जो "सिनॉडल कलीसिया : एकता, भागीदारी और मिशन" पर केंद्रित है। उन्होंने समझाया कि धर्मसभा उनकी कलीसिया संबंधी पहचान में गहराई से निहित थी, उन्होंने "अटूट विश्वास के साथ पुष्टि की कि धर्मसभा के आयाम न केवल पवित्र धर्मग्रंथों में गहराई से निहित हैं, बल्कि कलीसिया के विकास और आध्यात्मिक कल्याण के लिए सैद्धांतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं।"

तीर्थयात्राओं का निमंत्रण एवं आदान-प्रदान

अंत में, प्राधिधर्माध्यक्ष बसिलियोस ने संत पापा फ्राँसिस को संत थॉमस की भूमि पर आने और अपनी कलीसिया की समृद्ध परंपराओं को देखने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने युवा पुरोहितों के समूह तीर्थयात्राओं के आयोजन में विभाग की पहल को भी स्वीकार किया और उनकी कलीसियाओं के बीच संगति और ज्ञान को मजबूत करने के लिए एक पारस्परिक विनिमय कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 September 2023, 16:40