खोज

कार्डिनल लुईस पास्क्वल ड्री.ओ.एफ.एम कैप कार्डिनल लुईस पास्क्वल ड्री.ओ.एफ.एम कैप 

नये कार्डिनल लुईस पास्क्वल ड्री : ‘प्रभु हमेशा करूणावान हैं’

अर्जेंटीना के नये कार्डिनल लुईस पास्क्वल ड्री शनिवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में सम्पन्न कार्डिनल रचना समारोह में सेहत के कारण भाग नहीं ले पाये, लेकिन बतलाया कि पोप ने उन्हें निश्चिंत रहने को कहा है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 30 सितंबर 2023 (रेई) : 96 वर्षीय कैपुचिन फ्राँसिस्कन फ्रायर, लुइस पास्क्वल ड्री, जिन्हें पोप फ्राँसिस ने नये कार्डिनलों की सूची में रखा है, वे शनिवार 30 सितंबर की कंसिस्टरी में अपने स्वास्थ्य और उम्र से जुड़े कारणों से रोम नहीं आ पाये।

कार्डिनल ड्री जिनका जन्म अर्जेंटीना में 17 अप्रैल 1927 को हुआ है, उनका पुरोहिताभिषेक 1952 में मोंटेविडियो महागिरजाघर में हुआ था।

पापमोचक जिसने बहुत अधिक क्षमा करने के लिए येसु से माफी मांगी

कार्डिनल लुईस 2000 से 2003 तक बोयनोस आयरिस के निकट नोयभा पोम्पेया में माता मरियम के तीर्थस्थल में पल्ली पुरोहित रहे। उसके बाद जब सेवानिवृत हुए तो पुनः वहीं लौटे और दिनभर में घंटों पापस्वीकार सुनते हैं। संत पापा ने कई अवसरों पर उनके कार्य को एक पापमोचक का कार्य बताया है तथा ईश्वर के दयालु चेहरे को दृश्यमान बनाने के लिए उनके उदाहरण में उनका समर्थन किया है।

पोप फ्राँसिस से मुलाकात करते कार्डिनल लुईस पास्क्वल ड्री
पोप फ्राँसिस से मुलाकात करते कार्डिनल लुईस पास्क्वल ड्री

काथलिक न्यूज एजेंसी एसआईआर के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने पोप फ्राँसिस का आलिंगन नहीं कर पाने के लिए खेद प्रकट किया लेकिन कहा है कि सम्मान चिन्ह वे बोयनोस आयरिस में ही प्राप्त करेंगे जहाँ महाधर्माध्यक्ष एक समारोह आयोजित करेंगे।

कार्डिनल ने प्रकट किया कि जब उन्होंने पोप को रोम नहीं आ पाने के बारे बतलाया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि सब ठीक होगा।

कार्डिनल ड्री ने कहा, “मैंने उनके साथ 2018 में संत मार्था में कई दिन बिताये थे और संत पापा फ्राँसिस को एक पिता के रूप में पाया था जिन्होंने मेरा आलिंगन किया और मुझे आशीष दी और सबसे बढ़कर भाई के रूप में वर्ताव किया।”

"बहुत' अच्छा होने' और सभी को माफ करने की अपनी प्रसिद्धि के बारे में, कार्डिनल ड्री ने कहा कि वे हमेशा अपनी नजर येसु की ओर रखते हैं "जिन्होंने सभी को माफ कर दिया!"

उन्होंने अंत में कहा, "हमारे माध्यम से, दुनिया को पता होना चाहिए कि ईश्वर अच्छे हैं, कि वे हमेशा क्षमा करते हैं, कि हमें कभी नहीं डरना चाहिए।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 September 2023, 15:45