खोज

दक्षिण कोरिया के युवा दक्षिण कोरिया के युवा   (AFP or licensors)

सियोल महाधर्माध्यक्ष : विश्व युवा दिवस 2027 ख्रीस्त में नई एकता

सियोल के महाधर्माध्यक्ष पीटर चुंग सून-ताक ने 6 अगस्त को दक्षिण कोरियाई राजधानी में 2027 विश्व युवा दिवस की मेजबानी की घोषणा पर अपनी खुशी और आशा व्यक्त की है। उनका कहना है कि यह एक नया "स्वाद" और मसीह में एकता का अनुभव करने का एक महान अवसर प्रदान करेगा।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (रेई) : रविवार 6 अगस्त को विश्व युवा दिवस के समापन पर, संत पापा फ्राँसिस ने घोषित किया कि दक्षिण कोरिया का सियोल आगामी विश्व युवा दिवस 2027 की मेजबानी करेगा।

सियोल के महाधर्माध्यक्ष पीटर चुंग सून-ताक ने वाटिकन न्यूज की फ्रांसेस्का मेरलो से बात करते हुए इस खबर पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे विश्व युवा दिवस को "हम सभी के लिए एक महान अवसर के रूप में देखते हैं क्योंकि यद्यपि संस्कृति और भाषा अलग-अलग हैं, हम महसूस कर सकते हैं कि हम एक ही हैं, ईश्वर के लोग, हम एक हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि उनकी मातृभूमि कोरिया में विश्व युवा दिवस का अनुभव, युवाओं को "कोरियाई संस्कृति, का एक अलग स्वाद चखने का मौका देगा, लेकिन वे ख्रीस्त में एकता भी महसूस करेंगे।"

यह "कोरियाई संस्कृति का स्वाद चखने और मसीह में एकता महसूस करने का अवसर होगा।"

महाधर्माध्यक्ष चुंग को 2027 में कोरिया की यात्रा करनेवाले युवाओं के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करने की उम्मीद है, जो उन्हें एशिया में पाई जानेवाली समृद्ध विरासत और विविधता को जानने में मदद करेगा जहां ख्रीस्तीय अक्सर अल्पसंख्यक और बहु-धार्मिक पृष्टभूमि में जीते हैं।

उनका मानना है कि युवा लोगों द्वारा अनुभव की गई एकता और भाईचारे को सभी कोरियाई लोगों और क्षेत्र के लोगों के साथ भी साझा किया जा सकता है।

दक्षिण कोरियाई युवा प्रेरिताई के लिए नई प्रेरणा

महाधर्माध्यक्ष चुंग स्वीकार करते हैं कि लाखों की संख्या में या जैसे कि लिस्बन में करीब डेढ़ मिलियन से अधिक युवाओं ने भाग लिया, उन्हें एक साथ लाने की तैयारी और संगठनात्मक व्यवस्था चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वे आशावादी हैं कि लिस्बन में पाये गये उसी महान समर्पण के साथ, आवश्यक सहायता और स्वयंसेवकों को इकट्ठा करके तैयारी की जा सकती है।

वे विश्वास करते हैं कि देश में युवा प्रेरिताई को पुनः जारी रखा जा सकता है जो कोविड महामारी के कारण कठिन हो गया था।

आनेवाले कल के लिए नेताओं को तैयार करना

अंत में वे कहते हैं, “विश्व युवा दिवस कोरिया और विश्वभर के युवाओं के लिए एक महान अवसर होगा और एक रास्ता होगा जिसके द्वारा युवाओं को दुनिया की अच्छाई के लिए नायक बनाया जा सकता है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "कोरिया में युवा लोग कलीसिया और समाज में [कल के] युवा नेता बनेंगे," हम युवा नेताओं के रूप में विकसित होने के लिए उनका साथ देंगे।” “युवा लोग युवा नेता के रूप में विकसित होंगे।”

सभी को निमंत्रण

कोरिया के महाधर्माध्यक्ष ने बताया कि "विश्व युवा दिवस की मेजबानी" के लिए सिर्फ दक्षिण कोरिया ही नहीं, बल्कि पूरा एशियाई महाद्वीप सुर्खियों में रहेगा।"

उन्होंने कहा, "इसलिए हम, कोरियाई धर्माध्यक्ष और कोरियाई कलीसिया तथा अन्य देशों के साथ इस विषय पर चर्चा करेंगे। साथ ही, हम उन्हें आमंत्रित करना चाहेंगे," "आपका स्वागत है और आप आमंत्रित हैं। आइए और स्वाद लीजिए और आइए साथ मिलकर काम करें। आइए अगले विश्व युवा दिवस के लिए मिलकर तैयारी करें!"

"आइए अगले विश्व युवा दिवस के लिए एक साथ तैयारी करें!"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 August 2023, 16:42