खोज

पाकिस्तान के ख्रीस्तीय हिंसक हमले का विरोध करते हुए पाकिस्तान के ख्रीस्तीय हिंसक हमले का विरोध करते हुए  (AFP or licensors)

पाकिस्तान धर्माध्यक्ष : दण्ड से मुक्ति ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा को बढ़ावा देती है

पाकिस्तान के जरानवाला में ख्रीस्तीयों पर हुई हिंसक हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जोसेफ अरसद ने ख्रीस्तीय समुदाय के लिए प्रार्थना करने तथा हिंसा को अंजाम देनेवालों को न्याय के कटघरे में लाये जाने का आग्रह किया है।

वाटिकन न्यूज

पाकिस्तान, मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (रेई) : बुधवार को मुस्लिमों की भीड़ ने पूर्वी पाकिस्तान में एक ख्रीस्तीय समुदाय पर हमला किया और उसके दो सदस्यों पर कुरान का अपमान करने का आरोप लगाया, जिसके बाद कई गिरजाघरों में तोड़फोड़ की गई और कई घरों में आग लगा दी गई। यह हमला फैसलाबाद के औद्योगिक जिला जरानवाला में हुआ।

16 अगस्त को कथित ईशनिंदा को लेकर मुस्लिम भीड़ द्वारा सड़कों पर उत्पात मचाने पर पाकिस्तान में 80 से अधिक ख्रीस्तीय घरों और कम से कम 20 गिरजाघरों में तोड़फोड़ की गई।

मानव अधिकार समूहों का कहना है कि ख्रीस्तियों को देश में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है, जिसका सबूत उनके खिलाफ बिना किसी सबूत के लगाए गए कई आरोप हैं, जो अल्पसंख्यकों पर मनमाने ढंग से आरोप लगाने के लिए ईशनिंदा कानून का इस्तेमाल करते हैं।

20 अगस्त को पाकिस्तान के ख्रीस्तीयों ने हिंसक आक्रमण के खिलाफ विशेष प्रार्थना दिवस घोषित किया था। जब पाकिस्तानी ख्रीस्तीय प्रार्थना में एकजुट हुए और धर्माध्यक्षों ने हिंसक घटना को प्रभु को समर्पित किया।   

वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में पाकिस्तान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जोसेफ अरशद ने हिंसा से प्रभावित लोगों की पीड़ा को साझा किया।

महाधर्माध्यक्ष अरशद ने पाकिस्तान के लोगों के बीच शांति की अपील की है, और जोर देकर कहा है कि ख्रीस्तियों और ख्रीस्तीय गिरजाघरों पर हमला करनेवालों को न्याय के कटघरे में लाया जाए ताकि ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके।

उन्होंने कहा, “जब कभी ऐसी घटनाएँ होती हैं, उन लोगों को दण्ड दिये जाने का कोई उदाहरण नहीं है, यही कारण है कि इस प्रकार की घटनाएँ फिर दोहरायी जा रही हैं।

महाधर्माधयक्ष ने वर्तमान स्थिति के बारे बतलाया कि लोग पीड़ित हैं। “आप उन लोगों के दर्द को महसूस कर सकते हैं जिन्होंने घर छोड़ दिया है, उनका घर लूटा गया है। 21 गिरजाघरों को जलाया गया है। काथलिक गिरजाघर एवं प्रोटेस्टंट गिरजाघरों को भी जलाया गया है। बाईबिल जलाये गये हैं पवित्र क्रूस को भी जलाया गया है इसे देखना बेहद पीड़ादायक है।”

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि निःसंदेह जिन्होंने अपना घर खोया है उनके लिए इस सदमें से बाहर आने में समय लगेगा। कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के घर में रह रहे हैं। कुछ खुले मैदान में रह रहे हैं, कलीसिया द्रवित है हम अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि लोगों को मदद दी जा सके।

महाधर्माध्यक्ष ने ईशनिंदा कानून के दुरूपयोग की निंदा की है और कहा है कि “हम नहीं चाहते हैं कि कोई कानून का दुरूपयोग करे। पाकिस्तान में समस्या यह है कि लोग कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं। और इसमें जो हुआ वह यह है कि लोगों ने, लोगों की भीड़ ने, कानून को अपने हाथ में ले लिया।

कानून के दुरूपयोग को रोकने के लिए उपाय बतलाते हुए महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "अच्छी शिक्षा की जरूरत है। लोगों में और अधिक जागरूकता की जरूरत है। एक-दूसरे के धर्म के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है। ये उपाय समाज को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। और स्वाभाविक रूप से, सरकार को उन लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कड़ी सजा देनी चाहिए जिन्होंने ऐसा किया है।

अन्यथा, जैसा कि अतीत में पाकिस्तान में हुई प्रत्येक घटना में, लोगों की भीड़ ने हमला किया है, लेकिन कोई उचित न्याय नहीं किया गया है, इसीलिए ऐसा दोबारा हुआ। यदि अतीत में कोई कार्रवाई का उदाहरण होता तो इससे बचा जा सकता था।' हो सकता है कि पुलिस या प्रशासन को आकर स्थिति को नियंत्रित करने में कुछ समय लग जाये। तो यही होना चाहिए। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वास्तविक न्याय करना होगा।

पाकिस्तान के ख्रीस्तीयों के लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए धर्माध्यक्ष ने कहा, “मैं कहूंगा कि हमें पाकिस्तान में ख्रीस्तीयों के लिए प्रार्थना करने की जरूरत है। और स्वाभाविक रूप से, इस मामले में न्याय किया जाना चाहिए, क्योंकि जब-जब ऐसी घटनाएँ होती हैं, इन लोगों को दी गई सजा का कोई उदाहरण नहीं है, और यही कारण है कि ये चीजें, फिर हो रही हैं।”

महाधर्माध्यक्ष ने बड़ी उम्मीद के साथ बतलाया, “लेकिन इस समय, प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख, मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वे उन्हें कड़ी सजा देंगे, और पाकिस्तान में सभी को न्याय दिलाएंगे।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 August 2023, 17:46