खोज

राष्ट्रपति हेर्ज़ोक मिले ख्रीस्तीय प्रतिनिधियों से 09.09.2023 राष्ट्रपति हेर्ज़ोक मिले ख्रीस्तीय प्रतिनिधियों से 09.09.2023 

इज़रायली राष्ट्रपति की हाइफ़ा मठ यात्रा पर पिज़्ज़ाबल्ला

जैरूसालेम की पवित्रभूमि में लातीनी रीति के काथलिक धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष पियर बत्तीस्ता पित्साबाल्ला ने 9 अगस्त को हाइफ़ा स्थित स्टेला मारिस काथलिक मठ में इज़रायली राष्ट्रपति ईसाक हर्ज़ोग की उपस्थिति को शांति की दिशा में एक रचनात्मक कदम निरूपित किया।

वाटिकन सिटी

जैरूसालेम, शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): जैरूसालेम की पवित्रभूमि में लातीनी रीति के काथलिक धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष पियर बत्तीस्ता पित्साबाल्ला ने 9 अगस्त को हाइफ़ा स्थित स्टेला मारिस काथलिक मठ में इज़रायली राष्ट्रपति ईसाक हर्ज़ोग की उपस्थिति को शांति की दिशा में एक रचनात्मक कदम निरूपित किया।

हाईफ़ा के स्टेला मारिस काथलिक मठ में राष्ट्रपति हर्ज़ोग की उपस्थिति पर टीका कर वाटिकन न्यूज़ से उन्होंने कहा, "यह कृत्य ख्रीस्तीयों के खिलाफ हमलों और आक्रामकता की दर्दनाक घटना के विरुद्ध उनके दृढ़ संकल्प की पुष्टि करता है"। कार्डिनल मनोनीत प्राधिधर्माध्यक्ष पियर बत्तीस्ता पित्साबाल्ला ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास से भी मुलाकात की।

हाल के दिनों में हाइफ़ा स्थित स्टेला मारिस काथलिक मठ चरमपंथी यहूदियों के हमलों का निशाना रहा है, जो इस पर कब्ज़ा करने का भी दावा करते हैं, और जिन्होंने देश में अन्य ख्रीस्तीय पवित्र स्थलों, विशेष रूप से,  हाइफ़ा और जैरूसालेम पर भी हमले किए हैं।

हर्ज़ोग की आधिकारिक आवाज़

जैरूसालेम की प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ द्वारा प्रकाशित एक वकतव्य में बताया गया कि हाईफ़ा में लातीनी रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष पियर बत्तीस्ता पित्साबाल्ला के अतिरिक्त राष्ट्रपति हर्ज़ोग का स्वागत हैईफ़ा के मठवासियों सहित जैरूसालेम में ऑरथोडोक्स कलीसिया के शीर्ष थेओफिलिस ने किया। उन्होंने ने भी राष्ट्रपति की उपस्थिति को सकारात्मक निरूपित किया और कहा कि इससे जैरूसालेम के ख्रीस्तीयों एवं यहूदियों  के बीच समझदारी एवं शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा मिलेगा।

प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ के वकतव्य में कहा गया, "इज़राएल के भीतर, इज़रायलियों और फिलिस्तीनियों के बीच तनावों के दौर में तथा ख्रीस्तीय समुदाय पर हमलों की पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति की आवाज़ एक बहुत ही स्पष्ट और बहुत दृढ़ आवाज थी, शायद आज तक, शांति के पक्ष में, यह इज़राएली राजनैतिक जगत में एकमात्र आधिकारिक आवाज थी जिसकी हम सराहना करते हैं। इन तनावपूर्ण क्षणों में हमलों से सर्वाधिक प्रभावित स्थानों में राष्ट्रपति का दौरा एक संकेत है जो इस दर्दनाक घटना से लड़ने के उनके दृढ़ संकल्प की पुष्टि करता है।"

बहिष्कार की संस्कृति के विरुद्ध

राष्ट्रपति ईसाक हर्ज़ोग के साथ-साथ हाईफ़ा मठ के दौरे पर पुलिस अधीक्षक याकूब शबताई भी उपस्थित थे, जिसके सन्दर्भ में प्राधिधर्माध्यक्ष पित्साबाल्ला ने कहा कि यह एक स्पष्ट संकेत है कि "मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।" हालाँकि, प्राधिधर्माध्यक्ष के अनुसार, "केवल पुलिस के हस्तक्षेप से ही समस्या का समाधान नहीं होगा, समाधान के लिये "हमें मूल रूप से काम करने की ज़रूरत है, यानी दूसरे लोगों का सम्मान करने की शिक्षा पर ज़ोर देना ज़रूरी है, जिसकी इस समय पवित्र भूमि में कमी है।"

उन्होंने कहा कि यह समय देश के जीवन के लिए बहुत कठिन है, "न केवल ईसाइयों पर हमलों के कारण, क्योंकि ईसाई जिन घटनाओं का अनुभव कर रहे हैं वह सामान्य हिंसा का हिस्सा है"। उन्होंने कहा, "विश्वास की कमी हिंसा को जन्म देती है, इसलिए, विशेष रूप से, यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों के बीच धार्मिक स्तर पर काम करना आवश्यक है, ताकि दूसरे के बहिष्कार की प्रवृत्ति को मिटाकर दूसरे के साथ सहयोग की संस्कृति को विवेकपूर्ण ढंग से प्रोत्साहित किया जा सके।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 August 2023, 11:09