खोज

भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लहराते भारत के राष्ट्रीय ध्वज भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लहराते भारत के राष्ट्रीय ध्वज  (AFP or licensors)

ये तिरंगा हमारा शान, मान और अरमान है अपने अवगुण और बुरे सोच से इसे झुकने न दें : बिशप थियोडोर

डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के प्रेरितिक प्रशासक बिशप थियोडोर मस्कारेन्हास एस. एफ. एक्स. ने लातेहार जिला के सबसे ज्वलंत इंग्लिश मीडियम स्कूल, संत जेवियर एकेडमी में बच्चों के साथ देश का 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।

वाटिकन न्यूज पत्रकार

डाल्टनगंज, मंगलवार, 15 अगस्त 2023 : कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षकों ने मुख्य अतिथि बिशप थिओडोर मस्कारेनहास का स्वागत करते हुए किया। प्रातः 8.00 बजे मुख्य अतिथि बिशप स्वामी ने 2 बच्चों को अपने साथ लेकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और और झंडे को सलामी दी। उन्होंने देश के सम्मान के प्रतीक इस तिरंगे को कभी झुकने नहीं देने का संदेश दिया।

झंडा फहराने के बाद अपना मंतव्य रखते हुए बिशप ने 3 बातें कहीं। उन्होंने कहा, “विद्यार्थी होने के नाते आप बच्चों को पढ़ाई में फोकस करनी चाहिए।” दूसरी बात कि हम सब भाई-बहन है। कोई भी धर्म, भाषा और जाति के द्वारा हमारा विभाजन नहीं कर सकता। जब हम एकजुट रहेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। और तीसरी बात उन्होंने कही कि हम सब एक ही ईश्वर के बच्चे हैं। इसलिए उन्हें नहीं भूलना है। उनसे प्रार्थना करते रहना है। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा अपनी देशभक्ति प्रकट की।

बिशप ने कहा कि आज हमें अच्छे नागरिकों की आवश्यकता है। यदि हम एक साथ चलेंगे, परिश्रम करेंगे और प्रभु से जुड़े रहेंगे, तो देश आगे बढ़ेगा।

इस समारोह में बिशप के अलावा संत जेवियर एकेडमी लातेहार के प्रिंसिपल फादर हबिल कुजूर, स्कूल के मैंनेजर फादर सुमन निरंजन मिंज, फादर फिलिप, फादर असीम, फादर समेंद्र फादर अमरदीप, धर्मबहनें और अभिभावक गण तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 August 2023, 16:26