खोज

रेडियो वेरितास एशिया रेडियो वेरितास एशिया  

कार्डिनल बो ने रेडियो वेरितास एशिया के निलंबन को रद्द किये जाने पर खुशी व्यक्त की

एशियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ के अध्यक्ष कार्डिनल चार्ल्स मौंग बो ने, पूरे एशिया में काथलिक प्रसारक रेडियो वेरितास एशिया के निलंबन को रद्द किये जाने पर खुशी व्यक्त की है, जो कठिनाइयों के बावजूद, विभिन्न एशियाई भाषाओं में पूरे महाद्वीप में विश्वास और सुसमाचार को आवाज देता है।

वाटिकन न्यूज

एशियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ के अध्यक्ष कार्डिनल चार्ल्स बो, मनीला में रेडियो वेरितास संचालन के निलंबन को रद्द करने के लिए आभारी हैं। उन्होंने वाटिकन न्यूज को इस महत्वपूर्ण बात की जानकारी दी।

50 साल से भी पहले स्थापित, रेडियो वेरितास एशिया एक महाद्वीप-व्यापी काथलिक रेडियो स्टेशन है, जो अंग्रेजी और कम से कम 20 एशियाई भाषाओं में प्रसारित होता है और यह काथलिक-बहुसंख्यक देश फिलीपींस में स्थित है। इसे 'एशिया में ख्रीस्तीय धर्म की आवाज' के रूप में जाना जाता है।

म्यांमार

इस बीच, कार्डिनल का अपना देश अपनी निरंतर चुनौतियों से जूझ रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के शोध दल के अनुसार, म्यांमार के सैनिकों द्वारा युद्ध अपराध में वृद्धि हुई है।

म्यांमार के लिए स्वतंत्र जांच तंत्र या आईआईएमएम ने 8 अगस्त की एक रिपोर्ट में कहा, इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि म्यांमार की सेना और उसके सहयोगी मिलिशिया ने "बढ़ती आवृत्ति और बेशर्मी के साथ, यौन हिंसा और सामूहिक हत्या सहित युद्ध-संबंधी अपराध किए हैं।"

हालाँकि, अशांत राष्ट्र के कार्डिनल यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ हैं कि एशिया में ख्रीस्तीय धर्म ने अपनी आवाज बनाए रखा है।

एशिया ने सुसमाचार प्रचार

कार्डिनल अपने बयान में कहते हैं, "मुझे मनीला में रेडियो वेरितास एशिया (आरवीए) संचालन के निलंबन को रद्द करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसको मुझे कुछ खास परिस्थिति के कारण मजबूर होकर करना पड़ा था।"

29 मार्च को, कार्डिनल बो ने संगठन के प्रबंधन में कथित "अव्यवस्था और विसंगति" के कारण महाद्वीपीय मीडिया नेटवर्क की "सभी गतिविधियों और कार्यक्रमों" को निलंबित कर दिया था।

कार्डिनल ने कहा, "चूंकि इन मामलों को संबंधित अधिकारियों द्वारा विधिवत सम्बोधित किया जा रहा है, और असाधारण मुद्दों का समाधान नजर आ रहा है, एवं रेडियो वेरितास एशिया (आरवीए) के महत्वपूर्ण मिशन पर विचार किया जा रहा है, यह जरूरी है कि हम आगे बढ़ते रहें, संचार के माध्यम से एशिया में सुसमाचार का प्रचार करने में आरवीए के काम को आगे बढ़ाएँ।"

कार्डिनल बो की अपील

एफएबीसी के अध्यक्ष ने बतलाया कि धर्माध्यक्षों की एक समिति का गठन किया गया है जो आरवीए के कुछ असाधारण मामलों पर नजर रखेगी और जिसने "एफएबीसी ओएससी, प्रीआईसी, दानदाताओं, आरवीए नेतृत्व, भाषा सेवाओं और अन्य हितधारकों के सदस्यों की बात सुनी है।" कार्डिनल ने कहा कि समिति से उम्मीद की जाती है कि वह एफएबीसी को इसका रिपोर्ट पेश करेगी।

इस बीच कार्डिनल बो ने आरवीए से जुड़े कर्मचारियों से कहा, "मैं आरवीए के काम से जुड़े सभी लोगों से पूरे दिल से प्रतिबद्धता के साथ अपनी सेवाएँ जारी रखने की अपील करता हूँ।"

कार्डिनल ने अंत में “एशिया की कलीसिया, उसके चरवाहों एवं विश्वासियों पर ईश्वर की आशीष के लिए प्रार्थना की, ताकि हम निष्ठापूर्वक एवं बिना भय के एशिया के सभी लोगों के लिए सुसमाचार का प्रचार कर सकें।"

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 August 2023, 16:46